Shubman Gill failed in debut T20 match

Shubman Gill Failed in Debut T20 Match : श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले ही टी20 मैच में भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल 5 गेंदों में 7 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए हैं। अपने पहले ही टी20 मैच में गिल की नाकामी के बाद फैन्स ट्विटर पर जबरदस्त रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि फिलहाल भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है।

मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है और खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 5 ओवर के बाद मैच में 1 विकेट के नुकसान पर 38 रन बना लिए हैं.

गिल टी20 मैच खेलने वाले 100वें खिलाड़ी बने

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हार्दिक पांड्या के हाथों से डेब्यू टी20 कैप पाकर शुभमन गिल काफी खुश नजर आए।

बता दें कि वह टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट खेलने वाले 100वें खिलाड़ी भी बन गए हैं। हालांकि अपने पहले मैच में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे जिससे फैंस उनसे काफी नाराज हैं।

https://twitter.com/AkshatOM10/status/1610271944141860864?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1610271944141860864%7Ctwgr%5E4271bbd173b1229b930c50c39b1ef8d76d0c529c%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.crictracker.com%2Find-vs-sl-shubman-gill-failed-in-debut-t20-match-this-is-how-netizens-reacted-on-twitter%2F

वहीं अगर इस टी20 सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया सीरीज का पहला मैच जीतकर नए साल की शानदार शुरुआत करना चाहेगी।

https://twitter.com/Virat_spare/status/1610276239448870916?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1610276239448870916%7Ctwgr%5E4271bbd173b1229b930c50c39b1ef8d76d0c529c%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.crictracker.com%2Find-vs-sl-shubman-gill-failed-in-debut-t20-match-this-is-how-netizens-reacted-on-twitter%2F

गौरतलब है कि रोहित शर्मा इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं क्योंकि वह फिलहाल अपने अंगूठे की चोट से उबर रहे हैं।

जबकि टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। दोनों 10 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में वापसी करेंगे।

ट्विटर पर फैन्स ने कुछ इस तरह रिएक्शन दिया

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI

इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल।

Previous articleBCCI अध्यक्ष की कुर्सी छोडने के बाद सौरव गांगुली की वापसी, IPL में मिली ये जिम्मेदारी
Next articleIND v SL Dream 11 Prediction: पहले टी-20 मैच के लिए संभावित प्लेइंग-11 और ड्रीम 11, टिप्स यहां जानिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here