IND Vs SL: Need to be more careful for Jasprit Bumrah: Rohit Sharma

IND Vs SL : टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अभी तक अपनी पीठ की समस्या से उभर नहीं पाए हैं। उन्हें हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह दी गई थी। लेकिन सीरीज शुरू होने से ठीक एक दिन पहले वह इससे बाहर हो गए हैं।

बीसीसीआई ने यह फैसला टीम प्रबंधन और मेडिकल स्टाफ से बुमराह की फिटनेस पर चर्चा करने के बाद लिया। टीम प्रबंधन को इस बात की जानकारी है कि इस साल भारतीय टीम को कई अहम टूर्नामेंट और सीरीज में हिस्सा लेना है। इसलिए 100 प्रतिशत फिटनेस हासिल करने के लिए बुमराह को आराम देना उचित है।

इस बीच मैच से पहले मीडिया को संबोधित करने पहुंचे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी बुमराह की फिटनेस पर बयान दिया है। रोहित शर्मा ने सोमवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि वह खिलाड़ी अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए एनसीए में कड़ी मेहनत कर रहा है।

रोहित ने बताया, एक-दो दिन पहले उन्हें कमर में कुछ खिंचाव महसूस हुआ था और अगर जसप्रीत बुमराह कह रहे हैं कि वह बेहतर महसूस नहीं कर रहे हैं, तो आपको उन्हें बाहर करना होगा। हमें बुमराह के लिये अतिरिक्त सावधान रहने की जरूरत है।

इस साल टीम इंडिया को फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। अगर टीम इंडिया यह सीरीज जीतती या ड्रॉ कराती है तो वह इंग्लैंड में गर्मियों में होने वाली आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने की भी हकदार हो जाएगी जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया पहले ही क्वालीफाई कर चुका है। इसके बाद अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप का भी आयोजन होना है।

बता दें कि, बुमराह पिछले साल से बैक प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर इसकी शिकायत की थी। इसके बाद वह एशिया कप 2022 में नहीं खेल सके। टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए उनकी टीम में वापसी हुई।

लेकिन इस सीरीज के दौरान उन्हें फिर से पीठ में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम से बाहर होना पड़ा। अब बुमराह की वापसी की उम्मीद थी लेकिन एक बार फिर उन्होंने इस परेशानी से पार नहीं पाकर फैंस की चिंता बढ़ा दी है।

स्पोर्ट्स से जुडी ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Sportsxplore पर विस्तार से पढ़ें।

Previous articleIND vs SL: कप्तान रोहित शर्मा ने काटा इस तेजतर्रार खिलाड़ी का पत्ता, जानिए कौन करेगा ओपनिंग
Next articleजसप्रीत बुमराह ने बढ़ाई टेंशन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने पर गहराया सस्पेंस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here