IND vs SL: टीम इंडिया अब श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज खेलने जा रही है. तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच मंगलवार 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा।
भारतीय टीम और कप्तान रोहित शर्मा का यह साल 2023 का पहला वनडे होगा। इस बीच वनडे मैच से एक दिन पहले कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया से बात की और सवालों के जवाब भी दिए।
उन्होंने यहां तक बता दिया कि सीरीज के पहले मैच में कौन सा खिलाड़ी उनके साथ ओपनिंग करेगा। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो अभी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं।
शुभमन गिल रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे
कप्तान रोहित शर्मा ने भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले सोमवार को कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम वनडे सीरीज में इशान किशन को नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि हम शुभमन गिल को पर्याप्त मौके देना चाहते हैं।
Captain @ImRo45 was all praise for youngsters @ShubmanGill & @ishankishan51 ahead of the #INDvSL ODI series starting tomorrow 👌🏻👌🏻@mastercardindia pic.twitter.com/vlZyeGpChP
— BCCI (@BCCI) January 9, 2023
इस बार शिखर धवन को वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। ओपनिंग के लिए भारत के पास रोहित शर्मा के अलावा दो विकल्प हैं, इशान किशन और शुभमन गिल।
वैसे माना जा रहा था कि, रोहित शर्मा दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, ऐसे में हो सकता है कि उनके साथ बाएं हाथ के बल्लेबाज इशान किशन भी ओपनिंग करते नजर आएं।
'Bumrah has been working very hard at NCA on his rehab.'#TeamIndia Captain @ImRo45 on Jasprit Bumrah's fitness status on the eve of the 1st ODI against Sri Lanka.#INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/AWQqJTtHr0
— BCCI (@BCCI) January 9, 2023
लेकिन अब रोहित शर्मा ने मैच से एक दिन पहले साफ कर दिया है कि, शुभमन गिल उनके साथ पारी की शुरुआत करेंगे और इशान किशन का पत्ता साफ हो गया है।
रोहित शर्मा ने यह भी कहा कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एनसीए में कड़ी मेहनत कर रहे थे, लेकिन वनडे सीरीज से उनका बाहर होना दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन हमें उनके बारे में भी सावधान रहना होगा, ताकि उनकी चोट दोबारा न हो।
रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल नहीं छोड़ेंगे
रोहित शर्मा ने यह भी कहा कि वह अभी टी20 फॉर्मेट को छोड़ने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। यानी वे इससे रिटायर नहीं होंगे।
इससे पहले उन्हें श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था, ऐसे में माना जा रहा था कि अब वह टी20 इंटरनेशनल में जगह नहीं बना पाएंगे।
क्योंकि हार्दिक पांड्या को टी20 की कप्तानी दी गई थी. अब इस सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी, उसके लिए भारतीय टीम की घोषणा जल्द की जानी है, देखना होगा कि रोहित शर्मा टी20 सीरीज के लिए वापसी करते हैं या नहीं।
More Xplore
- WTC 2023 Final : टीम इंडिया अभी वनडे सीरीज में व्यस्त है, लेकिन नज़रें टेस्ट चैम्पियनशिप पर, कैसे बदल सकते हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के समीकरण
- T20 World Cup 2024 अब 16 नहीं बल्कि 20 टीमों से खेला जाएगा, जानिए टूर्नामेंट से जुड़ी पूरी जानकारी
- Team India ODI Schedule : कोहली, रोहित और बुमराह की होगी वापसी, जानिए वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल