Arshdeep Singh

IND vs SL 1st T20 Match: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है।

इस मैच में टीम इंडिया का एक घातक तेज गेंदबाज प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन सका। बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी के बारे में अपडेट देते हुए बताया है कि, यह खिलाड़ी इस बीमारी से पूरी तरह उभर नहीं पाया था, जिसके कारण यह खिलाड़ी नहीं खेल पाया।

टीम इंडिया को बड़ा झटका

दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे पहले टी20 मैच में युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। टॉस के दौरान कप्तान हार्दिक पांड्या ने जानकारी दी कि अर्शदीप सिंह इस मैच में उपलब्ध नहीं हैं।

इसके बाद बीसीसीआई ने ट्वीट किया कि अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पूरी तरह से फिट नहीं हैं। वह बीमारी से उबर नहीं पाए हैं।

जिसके कारण वह प्रतियोगिता में उपलब्ध नहीं थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही अर्शदीप सिंह बीमार हो गए थे।

टी20 क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने टीम इंडिया के लिए अब तक 21 टी20 मैच खेले हैं। इन मैचों में अर्शदीप सिंह ने 8.17 की इकॉनमी से रन देते हुए 33 विकेट लिए हैं।

अर्शदीप सिंह एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे, इन दोनों टूर्नामेंट में वो काफी सफल रहे थे. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक 3 वनडे भी खेले हैं।

इन तेज गेंदबाजों को मिली टीम में जगह

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाज के तौर पर हर्षल पटेल, उमरान मलिक और शिवम मावी को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी को डेब्यू का मौका मिला।

आपको बता दें कि शिवम मावी पहली बार टीम इंडिया का हिस्सा बने हैं। हाल ही में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसकी वजह से वह अब टीम इंडिया में भी जगह बनाने में कामयाब हो गए हैं।

Previous articleJasprit Bumrah IND vs SL ODI: भारतीय टीम के लिए खुशखबरी, जसप्रीत बुमराह की हुई वापसी, अब खेलेंगे वनडे सीरीज
Next articleIND vs SL: कप्तान बनते ही हार्दिक पांड्या की ये खतरनाक चाल, इस घातक खिलाड़ी को पहली बार दिया टी20 टीम में मौका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here