अनुष्का

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 46वां और इंटरनेशनल क्रिकेट में 74वां शतक लगाया है.

आपको बता दें कि ग्रीन फील्ड स्टेडियम में खेले गए इस मैच में विराट कोहली ने 110 गेंदों में 166 रनों की शानदार पारी खेली थी. विराट ने अपनी पारी के दौरान 13 चौके और 8 छक्के लगाए।

कोहली की इस शानदार पारी की क्रिकेट जगत में हर कोई तारीफ कर रहा है. तो अब कोहली की इस पारी पर कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने एक खास पोस्ट किया है।

अनुष्का ने विराट के लिए किया खास पोस्ट

आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विराट कोहली के शतक के बाद हाथ में बल्ला थामे एक फोटो स्टोरी पोस्ट की है। इस स्टोरी में अनुष्का ने दिल के इमोजी के साथ लिखा, क्या खिलाड़ी है, शाबाश! क्या कमाल की पारी खेली।

FotoJet 2 6

भारत बनाम श्रीलंका तीसरे वनडे मैच की स्थिति

मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 390 रन बनाए।

इससे पहले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े. रोहित ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाते हुए 42 और गिल ने 116 रन की शानदार पारी खेली।

इसके बाद मैच में श्रेयस अय्यर ने 38 रन की पारी खेली, वहीं दूसरी ओर फॉर्म में चल रहे विराट कोहली अंत तक क्रीज पर डटे रहे और टीम इंडिया को मजबूत लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद की. बता दें कि विराट कोहली ने मैच में अपने वनडे करियर का 46वां शतक जड़ते हुए 166* रन की नाबाद पारी खेली थी।

खैर अब यह देखने वाली बात होगी कि वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी टीम इंडिया श्रीलंका को वनडे सीरीज में 3-0 से वाइटवॉश कर पाएगी या नहीं।

Previous articleInd VS SL 3rd ODI LIVE Score: श्रीलंका की हालत खराब, पावरप्ले में गिरे चार विकेट
Next articleIND vs SL: सिराज ने फेंकी आग उगलती इनस्विंगर, गोली की रफ्तार से उड़ गए विकेट, देखें वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here