IND vs SL 3rd T20 Scores : भारत ने पहले मैच में श्रीलंका को 2 रन से हराकर टी20 सीरीज की शानदार शुरुआत की। हालांकि श्रीलंका ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे टी20 मैच में भारत को 16 रन से हरा दिया।
दूसरे मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी और शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी काम नहीं आई। अब तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम तीनों विभागों में अच्छा खेल दिखाने उतरी है। वहीं श्रीलंकाई टीम भी तीसरा मैच जीतकर पहली बार भारतीय सरजमीं पर टी20 सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरी है।
भारत ने श्रीलंका को दिया 220 रन का टारगेट
राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टी20 में सूर्यकुमार यादव का तूफान देखने को मिला. सूर्यकुमार ने महज 45 गेंदों में शतक जड़ा। सूर्यकुमार यादव का टी20 इंटरनैशनल में यह तीसरा शतक है।
सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों की अपनी पारी में 112 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 9 छक्के निकले. सूर्या की तूफानी पारी से भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 228 रन बनाए। सूर्य के अलावा शुभमन गिल ने 46 और अक्षर पटेल ने सिर्फ 9 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए।
सूर्यकुमार का शतक (8:27 PM)
सूर्यकुमार यादव ने कसुन रजिता की गेंद पर सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया। टी20 इंटरनेशनल में सूर्या का यह तीसरा शतक है। सूर्य ने 45 गेंदों में शतक पूरा किया, जिसमें आठ छक्के और छह चौके शामिल हैं। 18.2 ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 206 रन है।
CENTURY for @surya_14kumar
A third T20I 💯 in just 43 innings.
Take a bow, Surya!#INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/HZ95mxC3B4
— BCCI (@BCCI) January 7, 2023
दीपक हुड्डा आउट (8:21 PM)
एक तरफ सूर्य शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं तो दूसरी तरफ भारत के विकेट भी गिरते जा रहे हैं. अब दीपक हुड्डा भी बाहर हो गए हैं। दीपक हुड्डा चार रन के निजी स्कोर पर दिलशान मदुशंका का शिकार बने। 16.4 ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 189 रन है। सूर्यकुमार 95 और अक्षर पटेल 0 रन पर खेल रहे हैं।
हार्दिक पंड्या आउट (8:15 PM)
भारतीय टीम को एक और झटका लगा है. हार्दिक पांड्या बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में कैच आउट हो गए। हार्दिक सिर्फ चार रन ही बना सके। 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 178 रन है। सूर्यकुमार यादव 84 और दीपक हुड्डा 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।
शुभमन गिल का विकेट गिरा (8:10 PM)
शुभमन गिल का विकेट गिरा है। गिल को वानिंदु हसरंगा ने बोल्ड किया। गिल ने 36 गेंदों का सामना किया और 46 रन बनाए। 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 164 रन है। सूर्यकुमार यादव 34 गेंदों में 77 रन बनाकर खेल रहे हैं। जबकि हार्दिक ने एक रन बनाया है।
सूर्या का अर्धशतक (8:01 PM)
सूर्यकुमार यादव ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. सूर्या ने 26 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की है. इस दौरान उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए हैं। भारत का स्कोर 12.4 ओवर के दो विकेट पर 124 रन है. सूर्या का यह टी20 इंटरनेशनल में 14वां अर्धशतक रहा।