Live Cricket Score, India vs Sri Lanka (IND vs SL) 3rd ODI : भारत और श्रीलंका के बीच आज तीसरा वनडे मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। भारत की टीम ने पहला वनडे 67 रन से और दूसरा वनडे चार विकेट से जीता था।
आज भारतीय टीम की निगाहें श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने पर टिकी हैं। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया की नजर यहां अपनी बेंच स्ट्रेंथ परखने पर भी है, इसी को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव और वॉशिंगटन सुंदर को जगह दी है।
कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली फॉर्म में लौट चुके हैं और अब नजरें इन पर भी होंगी, दोनों दिग्गजों की बड़ी पारियां देखना फैंस चाहेंगे।
गिल का शतक
शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक पूरा कर लिया है। गिल ने 89 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस दौरान गिल ने 11 चौके और दो छक्के लगाए। 31.4 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 215 रन है. विराट कोहली ने अर्धशतक का आंकड़ा भी पार कर लिया है।
💯
That's a fine CENTURY by @ShubmanGill 💥💥
His 2nd in ODIs 👏👏
Live – https://t.co/q4nA9Ff9Q2 #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/C2M7btyJSv
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
क्रीज पर जमे गिल-कोहली
26.1 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 162 रन है. शुभमन गिल 76 और विराट कोहली 34 रन बनाकर खेल रहे हैं। गिल अब तक 10 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं। वहीं, विराट कोहली ने चार चौके लगाए हैं। दोनों के बीच अब तक 67 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है।
शुभमन गिल की एक और फिफ्टी
शुभमन गिल ने इस सीरीज में अपना एक और अर्धशतक पूरा कर लिया है। यह इस सीरीज में उनकी दूसरी फिफ्टी है और वह तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
And, that's a solid 50-run partnership between @ShubmanGill & @imVkohli 🤝
Live – https://t.co/q4nA9Ff9Q2 #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/RAgCtozyRB
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
वह वनडे टीम में बतौर ओपनर अपनी जगह पक्की कर रहे हैं। 21 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 135 के पार पहुंच गया है।
क्रीज़ पर आए विराट कोहली, भारत का स्कोर 100 के पार
रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए हैं, वह अब शुभमन गिल के साथ पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट पर 111 रन हो गया है।
रोहित शर्मा फिर बड़ी पारी से चूके
टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ पहला झटका लगा है, शानदार फॉर्म में दिख रहे कप्तान रोहित शर्मा ने 42 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया है। रोहित शर्मा तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्होंने बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में बाउंड्री पर उनका कैच पकड़ लिया. 15.2 ओवर में भारत का स्कोर 95/1 हो गया है।
IND vs SL 3rd ODI Live: शुभमन की आक्रामक बल्लेबाजी
छह ओवर के बाद भारत ने बिना कोई विकेट खोए 42 रन बना लिए हैं। इस समय शुभमन गिल 23 गेंदों पर 29 रन और कप्तान रोहित शर्मा 13 गेंदों पर नौ रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
लाहिरू कुमारा छठे ओवर में गेंदबाजी करने आए और इस ओवर में 23 रन लिए। रोहित ने ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाया, जो मैच का पहला छक्का था। वहीं इसके बाद शुभमन शो देख पाए। उन्होंने लगातार चार चौके लगाए।
IND vs SL तीसरा ODI लाइव: भारत की धीमी शुरुआत
भारत ने दो ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए चार रन बना लिए हैं। कसुन रजिता का पहला ओवर मेडन था। वहीं, दूसरे ओवर में चार रन आए। रोहित शर्मा और शुभमन गिल संभल कर मार रहे हैं।
IND vs SL 3rd ODI Live: दोनों टीमों की तरफ से प्लेइंग-11
श्रीलंका: अविष्का फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (सप्ताह), एशेन बंडारा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, जेफरी वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (गोलकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
IND vs SL 3rd ODI Live: भारत टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान रोहित ने गेम-11 में दो बदलाव किए हैं। हार्दिक पांड्या और उमरान मलिक ने आराम किया है।
इन दोनों की जगह सूर्यकुमार यादव और वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है। ऐसे में भारत के पास गेंदबाजी के पांच विकल्प होंगे। वहीं, श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने भी गेम-11 में दो बदलाव किए हैं। धनंजय डी सिल्वा की जगह एशेन बंडारा को मौका दिया गया है। वहीं, डुनिथ वेलाल्गे की जगह वांडरसे को शामिल किया गया है।
IND vs SL 3rd ODI Live: श्रीलंका को चौथी बार क्लीन स्वीप करने की कोशिश करेगा भारत
भारत ने अब तक श्रीलंका को वनडे सीरीज में तीन बार क्लीन स्वीप किया है। 1982/83 में, भारतीय टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला में श्रीलंका को 3-0 से हराया।
इसके बाद, 2014/15 में श्रीलंका के भारत दौरे पर भारत की टीम ने पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में 5-0 से जीत दर्ज की। वहीं, 2017 में भी भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज 5-0 से जीती थी।