Ind Vs SL, 2nd T20I Score : अक्षर पटेल की तूफानी पारी बेकार, दूसरे टी20 में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 16 रनों से हराया

0
45

श्रीलंका ने भारत को दूसरे टी20 मैच में 16 रनों से हरा दिया है। अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव ने भारत को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन अंत में मेहमान टीम ने बाजी मार ली।

भारत को इस दूसरे टी20 मुकाबले में 207 रनों का टारगेट मिला था. श्रीलंका की ओर से कप्तान दासुन शनाका ने 56 रनों की तूफानी पारी खेली।

जिसके चलते उनकी टीम 200 रनों का आंकड़ा छू पाई. कुसल मेंडिस और चरित असलंका ने भी श्रीलंका के लिए उपयोगी योगदान दिया।

श्रीलंका ने 16 रन से जीता मैच

भारत को दूसरे टी20 मुकाबले में 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। 207 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम आठ विकेट पर 190 रन ही बना पाई।

भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 31 गेंदों पर 65 रन बनाए थे जिसमें छह छक्के और तीन चौके शामिल रहे. वहीं सूर्यकुमार यादव ने तीन छ्क्के एवं तीन चौके की मदद से 36 गेंदों पर 53 बनाए।

सूर्या और अक्षर के बीच छठे विकेट के लिए 40 गेंदों पर 91 रनों की साझेदारी हुई। आखिरी ओवर में भारत को 21 रन बनाने थे लेकिन कप्तान दासुन शनाका ने अक्षर को आउट करके उम्मीदें तोड़ दीं।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here