Ind Vs SL, 2nd T20I Live Score : भारत को दूसरे टी20 मैच में 207 रन का टारगेट मिला है. श्रीलंका की ओर से कप्तान दासुन शनाका ने 56 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसके दम पर उनकी टीम 200 रनों का आंकड़ा छू पाई. कुसल मेंडिस और चरित असलंका ने भी श्रीलंका के लिए उपयोगी योगदान दिया।
पहले टी20 मैच में हार्दिक की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने दो रन से रोमांचक जीत दर्ज की. भारतीय टीम की जीत में डेब्यू कर रहे शिवम मावी ने अहम भूमिका निभाई. मावी ने 22 रन देकर चार विकेट लिए।
पहले टी20 मैच में दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल और ईशान किशन ने ताबड़तोड़ पारियां खेलीं, जिसे वे दूसरे मैच में भी जारी रखना चाहेंगे. सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
भारत को चौथा झटका
भारतीय टीम को चौथा झटका लगा है। कप्तान हार्दिक पांड्या भी चल रहे हैं। हार्दिक को चामिका करुणारत्ने ने कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराया। भारत का स्कोर फिलहाल चार विकेट पर 35 रन है। दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं।
भारत के तीन विकेट गिरे
भारतीय टीम के तीन विकेट गिर चुके हैं। ईशान किशन, शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी आउट हुए। ईशान किशन और शुभमन गिल को कसुन रजीथा ने आउट किया। वहीं, दिलशान मदुशंका ने राहुल त्रिपाठी को पवेलियन भेजा।
Innings Break!
3⃣ wickets for @umran_malik_01
2⃣ wickets for @akshar2026Target for #TeamIndia: 207
Scorecard ▶️ https://t.co/Fs33WcZ9ag #INDvSL pic.twitter.com/O8IKZLHabc
— BCCI (@BCCI) January 5, 2023
गिल और राहुल त्रिपाठी ने पांच-पांच रन बनाए। वहीं, ईशान किशन ने दो रन का योगदान दिया। भारत का स्कोर 2.4 ओवर में तीन विकेट पर 27 रन है। हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं।
भारत को 207 रन का टारगेट
श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 207 रन का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने छह विकेट पर 206 रन बनाए। दासुन शनाका ने 22 गेंदों पर 56 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें छह छक्के और दो चौके शामिल हैं।
2⃣ wickets in an over! 👏 👏@umran_malik_01 dismisses Charith Asalanka & Wanindu Hasaranga 👍 👍
Sri Lanka 6 down
Follow the match ▶️ https://t.co/Fs33WcZ9ag #TeamIndia | #INDvSL pic.twitter.com/p4Azy9teT7
— BCCI (@BCCI) January 5, 2023
जबकि कुसल मेंडिस ने 52 और चरित असलंका ने 37 रन बनाए। भारत की ओर से उमरान मलिक ने तीन और अक्षर पटेल ने दो विकेट लिए।