IND vs SL 2nd T20I Live: Arshdeep Singh's 'hat-trick', but unwanted; 14 runs given in 4 balls, Hardik became 'out of control'

India vs Sri Lanka 2nd T20 : कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का मौका छोड़कर गेंदबाजी करने का फैसला किया और सभी हैरान रह गए।

हार्दिक ने पहले ओवर में सिर्फ 4 रन दिए। लेकिन, आज वापसी करने वाले अर्शदीप सिंह ने अनचाही हैट्रिक लगाई और हार्दिक अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाये।

भारत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। आज के मैच में राहुल त्रिपाठी और अर्शदीप सिंह खेलेंगे और संजू सैमसन और हर्षल पटेल को बाहर बैठना होगा। संजू चोट के कारण सीरीज से हट गए हैं।

संजू को रिप्लेस करने के लिए रितुराज गायकवाड़ और राहुल के बीच होड़ थी। लेकिन, हार्दिक ने राहुल को चुना, राहुल आज डेब्यू कर रहे हैं। उन्होंने आईपीएल की 74 पारियों में 27.66 की औसत से 1798 रन बनाए हैं।

https://twitter.com/StarSportsIndia/status/1610996162450067457?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1610996162450067457%7Ctwgr%5E630214bfc7158e9226ce15cf9cacf87d7d07aaaa%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.lokmat.com%2Fcricket%2Fnews%2Find-vs-sl-2nd-t20i-live-3-consecutive-no-balls-by-arshdeep-singh-hardik-pandya-get-angry-he-becomes-the-first-indian-bowler-to-bowl-hat-trick-of-no-balls-in-the-same-over-a593%2F

राहुल त्रिपाठी भारत के लिए ट्वेंटी-20 में पदार्पण करने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। राहुल द्रविड़ ने 2011 में 38 साल और 232 दिन की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ ट्वेंटी-20 में पदार्पण किया था।

इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला ट्वेंटी-20 मैच 2006 में 33 साल 221 दिन की उम्र में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

राहुल त्रिपाठी आज 31 साल 309 दिन की उम्र में डेब्यू कर रहे हैं। श्रीनाथ अरविंद ने 31 साल और 177 दिन की उम्र में 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पदार्पण किया था।

अर्शदीप ने मैच के अपने पहले और दूसरे ओवर में लगातार तीन नो बॉल फेंकी और टी20ई में एक ही ओवर में नो बॉल की हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। उन्होंने दूसरे ओवर में 19 रन दिए और हार्दिक का पारा चढ़ गया।

भारतीय टीम- हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल

Previous articleIND vs SL 2nd T20 : जिद्दी राहुल त्रिपाठी के आगे हार्दिक पांड्या पिछे हटे, लंबे इंतजार के बाद मिला डेब्यू का मौका
Next articleवुमेंस IPL में भी हो सकती है चेन्नई सुपर किंग्स की टीम, आया बड़ा रिएक्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here