पुणे : कप्तान दासुन शनाका के तेजतर्रार अर्धशतक और शानदार गेंदबाजी की बदौलत एशियाई चैम्पियन श्रीलंका ने टीम इंडिया को 16 रन से हराकर दूसरा मैच अपने नाम किया।

श्रीलंका के 206/6 के जवाब में भारतीय टीम 190/8 ही बना सकी और मैच हार गई। अक्षर पटेल और सूर्यकुमार की मेहनत बेकार गई। श्रीलंका की जीत के साथ सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। सीरीज में हार-जीत का फैसला सात जनवरी को तिरुवनंतपुरम में होगा।

टीम इंडिया की खराब शुरुआत, 21 रन पर गंवाए 3 विकेट

axar_patel

जीत के लिए 207 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम के शीर्ष 3 बल्लेबाज ईशान किशन (2), शुभमन गिल (5) और पदार्पण कर रहे राहुल त्रिपाठी (5) 2.1 ओवर में 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद कप्तान हार्दिक के रूप में टीम को चौथा झटका लगा। मधुशंका की गेंद पर विकेटकीपर ने उनका शानदार कैच लपका। टीम 4.4 ओवर में 34 रन पर 4 विकेट गंवाकर संकट में नजर आई।

ऐसे में पहले मैच में नाकाम रहे सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाल लिया. दीपक हुड्डा ने कुछ देर उनका साथ दिया। लेकिन 9 रन बनाकर वे वनिंदु हसरंगा का शिकार हो गए।

आधी टीम 57 के स्कोर पर पवेलियन लौटी, अक्षर-सूर्य ने की वापसी

भारत की आधी टीम 57 के स्कोर पर लौट चुकी थी. हुड्डा के आउट होने के बाद सूर्य और अक्षर ने कमान संभाली. इस जोड़ी ने दोनों छोर से तूफानी पारी खेली और छठे विकेट के लिए ताबड़तोड़ अर्धशतक जोड़कर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया।

ndia vs Sri Lanka Live, 2nd T20I Match Axar Patel scored 65 off just 31 balls.

इस दौरान अक्षर पटेल ने 20 गेंदों में और सूर्य ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। ऐसे में छक्का लगाने के प्रयास में सूर्या 148 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 36 गेंदों में 3 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 51 रन बनाए। सूर्य और अक्षर ने 40 गेंदों में 91 रन की साझेदारी की।

मावी और अक्षर आखिरकार जीत की दहलीज पर पहुंच गए

सूर्य के आउट होने के बाद शिवम मावी के साथ अक्षर पटेल ने जीत की संभावनाओं को जिंदा रखा. अपना दूसरा मैच खेल रहे मावी ने 12 गेंदों में 25 रन बनाए।

भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 21 रन बनाने थे लेकिन भारतीय टीम कप्तान शनाका के खिलाफ 4 रन ही बना सकी और उसने 2 विकेट गंवा दिए। अक्षर पटेल ने 31 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली।

अक्षर ने इस दौरान 3 चौके और 6 छक्के लगाए। शिवम मावी आखिरी गेंद पर 26(15) रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए। मावी और अक्षर के बीच सातवें विकेट के लिए 22 गेंदों में 41 रन की साझेदारी हुई।

श्रीलंका ने धमाकेदार शुरुआत की

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सलामी जोड़ी ने श्रीलंकाई टीम को धमाकेदार पारी खेली। पथुम निशंका और कुशल मेंडिस की जोड़ी ने 80 रन जोड़े।

8.2 ओवर में इस साझेदारी को युजवेंद्र चहल ने मेंडिस को LBW कर तोड़ा। मेंडिस ने 31 गेंदों में 51 रन बनाए।

उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए भानुका राजपक्षे (2) को उमरान मलिक ने बोल्ड कर दिया। तेजी से दो विकेट गंवाने के बाद, निशंका ने चरिथ असलंका के साथ श्रीलंकाई पारी को रोकने की कोशिश की।

लेकिन 100 रन के स्कोर तक पहुंचने से पहले ही अक्षर पटेल की गेंद पर निशंका राहुल त्रिपाठी के हाथों लपके गए. उन्होंने 33(35) रन बनाए। इसके तुरंत बाद, धनंजय डिसिल्वा 3(6) को अक्षर पटेल ने लपका।

दासुन शनाका ने तुफानी बल्लेबाजी की

श्रीलंका का स्कोर 13.4 ओवर में 110/4 है। ऐसे में कप्तान दासुन शनाका ने एक बार फिर मोर्चा संभाल लिया। उन्हें दूसरे छोर से चरिथ असलंका (37) का साथ मिला लेकिन उमरान मलिक ने उन्हें 138 के स्कोर पर शुभमन गिल के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद अगली ही गेंद पर वनिंदु हसरंगा बोल्ड हो गए।

श्रीलंका ने आखिरी 27 गेंदों में 68 रन जोड़े।

श्रीलंका का स्कोर 16 ओवर में 138 रन पर 6 विकेट हो गया। इसके बाद कप्तान शनाका ने भारतीय गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। उन्होंने सातवें विकेट के लिए 27 गेंद में नाबाद 68 रन की साझेदारी कर टीम को 200 रन के पार पहुंचाया।

श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन बनाए। कप्तान शनाका 22 गेंदों में 56 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 6 छक्के लगाए और श्रीलंका के लिए सबसे तेज टी20 अर्धशतक जड़ा। असलंका 10 गेंदों में 11 रन बनाकर नाबाद रहीं।

Previous articleअक्षर श्रीलंका के खिलाफ जीत तो नहीं पाए, लेकिन रिकॉर्ड से जीत लिया दिल
Next articleRahul Dravid Profile : इंदौर से है राहुल द्रविड़ का खास रिश्ता, पिता हैं फैक्ट्री वर्कर, पत्नी है डॉक्टर; जानिए कैसी है क्रिकेटर की निजी जिंदगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here