IND vs SL 2nd ODI Score

IND vs SL 2nd ODI Score: भारत और श्रीलंका के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने गुवाहाटी में इस सीरीज का पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी।

यहां भारतीय टीम की नजर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी। वहीं श्रीलंकाई टीम 11वीं बार भारत में वनडे सीरीज खेल रही है और अब तक उसे एक बार भी जीत नहीं मिली है। यहां से मेहमान टीम भी वापसी के इरादे से आई होगी।

भारत का दूसरा विकेट गिरा

कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद अगले ही ओवर में उनके सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल भी आउट हो गए. उन्होंने 12 गेंदों में 21 रन बनाए। उनका विकेट लाहिरू कुमारा ने लिया।

भारत का पहला विकेट गिरा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 21 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट चामिका करुणारत्ने ने लिया। 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 33/1

भारतीय पारी की शुरुआत

श्रीलंका के 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए भारत की रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है.

श्रीलंका 215 ऑल आउट

श्रीलंकाई टीम भारतीय टीम के सामने केवल 215 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है। टीम इंडिया को यह मैच और सीरीज जीतने के लिए 216 रनों की दरकार है। श्रीलंका के आखिरी दोनों विकेट मोहम्मद सिराज ने लगातार गेंदों पर झटके।

More Xplore

Previous articleपाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय फजिहत, इस दिग्गज ने ठुकराया कोच बनने का ऑफर
Next articleसूर्यकुमार यादव को कब मिलेगी वनडे टीम इंडिया में जगह, जानिए कितना है इंतजार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here