IND vs SL 1st T20 | “तुम फाइटर हो, जल्दी आओ” कोच द्रविड़ समेत तमाम खिलाड़ियों ने भेजा खास वीडियो मैसेज : देखें

89
IND vs SL 1st T20:

IND vs SL 1st T20: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज आज से शुरू हो रही है. जिसका पहला मैच हार्दिक पांड्या की अगुआई में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

वहीं, मैच से पहले बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ समेत सभी खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को जल्दी रिकवरी का संदेश दे रहे हैं।

बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कोच द्रविड़ कहते हैं, "ऋषभ पंत, आशा है कि आप ठीक हैं और जल्द ही ठीक हो जाएंगे। मुझे आपकी कुछ बेहतरीन और महत्वपूर्ण पारियां देखने का मौका मिला जो आपने भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में खेली हैं। मैं जानता हूं कि जब-जब आप पर कठिनाइयाँ आई हैं, आपने उनका डटकर मुकाबला किया है और अब भी करेंगे। तुम फाइटर हो, फाइट करके शीघ्र लौट आना।

इसी कड़ी में कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने भी पंत के स्वस्थ होने की कामना की है।

बता दें कि, बीते शुक्रवार को दिल्ली से रुड़की जाते समय ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गए, जिसके बाद उनका देहरादून के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल डॉक्टरों के मुताबिक वह खतरे से बाहर है। पूरा देश पंत के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा है।

वहीं, भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद इतने ही मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। जिसकी शुरुआत 10 जनवरी से होगी और इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे।

फिलहाल टीम के सीनियर खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और अन्य खिलाड़ी इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।

India vs Sri Lanka 1st T20: भारत का टी20 स्क्वॉड

हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार