Ind Vs SL 1st T20 Score Update: हार्दिक पांड्या की अगुआई में टीम इंडिया श्रीलंका के मिशन को फतह करने उतरी है. टीम इंडिया ने इस मैच में दो युवा खिलाड़ियों शुभमन गिल और शिवम मावी को मौका दिया है। जबकि अर्शदीप सिंह अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं।
ईशान किशन का भी विकेट गिरा
Sri Lanka get two big wickets in the Powerplay 👊#INDvSL | Scorecard: https://t.co/fYd8oHsjcI pic.twitter.com/vIglZyOfm5
— ICC (@ICC) January 3, 2023
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम लगातार संघर्ष करती नजर आ रही है। ईशान किशन भी 37 रन की पारी खेलकर आउट हुए और बाउंड्री पर उनका कैच पकड़ा. 10.3 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 77/4 हो गया है। अब कप्तान हार्दिक पांड्या और दीपक हुड्डा से बड़ी पारियों की उम्मीद है।
टीम इंडिया का स्कोर 50 के पार
अब क्रीज पर कप्तान हार्दिक पांड्या और ईशान किशन की जोड़ी है। हार्दिक ने क्रीज पर आते ही आक्रामक मोड अपना लिया है। 8 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 58 रन हो गया है और 3 विकेट गिर चुके हैं.
टीम इंडिया की हालत खराब है
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया बैकफुट पर नजर आ रही है. 50 रन के स्कोर से पहले ही 3 विकेट गिर चुके हैं और अब संजू सैमसन भी अपना विकेट गंवा बैठे हैं. संजू सैमसन सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। 6.5 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 46/3 हो गया है.
सूर्यकुमार यादव भी आउट
टीम इंडिया को लगा एक और झटका, पावरप्ले पूरा होने से पहले ही दो विकेट गिर चुके हैं. साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव ने महज 7 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया। सूर्य ने स्कूप खेलते हुए राजपक्षे को उनका कैच दे दिया। भारत का स्कोर 5.1 ओवर में 38/2 है।
Sri Lanka have won the toss and they will bowl first in the 1st T20I.
A look at our Playing XI for the game.
Live – https://t.co/uth38CaxaP #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/7cIfzgkttT
— BCCI (@BCCI) January 3, 2023
टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा
टीम इंडिया को लगा पहला झटका, पदार्पण कर रहे शुभमन गिल केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए. महिष तिक्षाना ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया, शुभमन ने रिव्यू भी लिया था लेकिन वह गलत साबित हुए। 2.3 ओवर में भारत का स्कोर 27/1 हो गया है।
टीम इंडिया की बैटिंग शुरू
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है और भारत की तरफ से शुभमन गिल-ईशान किशन ओपनिंग करने आए हैं. टीम इंडिया की कोशिश बड़ा स्कोर बनाने की है।
श्रीलंका की प्लेइंग-11
पथुम निशंका, कुशाल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका, वनिन्दु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, महिष तीक्षणा, कसुन रजीथा, दिलशान मधुशंका
भारत की प्लेइंग-11
हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल
श्रीलंका के खिलाफ भारत की पहली बल्लेबाजी
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। मुंबई में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।