भारत को लगा तीसरा झटका, अय्यर आउट

IND vs SL 1st ODI Update: भारत और श्रीलंका के बीच आज से तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. गुवाहाटी में खेले जाने वाले इस मैच के जरिए टीम इंडिया की निगाहें इसी साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों पर हैं।

इस सीरीज से यह तस्वीर भी साफ हो जाएगी कि इस साल खेले जाने वाले सबसे ज्यादा वनडे मैचों में किन 11 खिलाड़ियों को प्राथमिकता मिलेगी। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा के लिए कुछ खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 से बाहर रखना काफी मुश्किल होने वाला है।

बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल होने के बाद रोहित शर्मा की टीम में वापसी हो रही है। रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि उनके साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभालेंगे। इसका मतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान किशन को प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिलेगा।

नंबर तीन की जिम्मेदारी टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज विराट कोहली के पास होगी. श्रेयस अय्यर के चौथे नंबर पर खेलने की संभावना है।

अय्यर के अच्छे प्रदर्शन की वजह से सूर्यकुमार यादव को भी बाहर बैठना पड़ेगा. हालांकि इस फैसले के लिए कप्तान रोहित शर्मा को आलोचनाओं का सामना करना पड़ सकता है।

विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल के पास होगी. केएल राहुल ने पांचवें नंबर पर खेलते हुए कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। इसलिए टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताया है और वह फिनिशर की भूमिका में भी नजर आ सकते हैं।

इसके अलावा इस सीरीज के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। हार्दिक पांड्या भी चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

अक्षर पटेल सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। अक्षर पटेल को वाशिंगटन सुंदर से चुनौती मिल सकती है। लेकिन हालिया प्रदर्शन को देखते हुए कप्तान अक्षर पर भरोसा कर सकते हैं. कुलदीप यादव दूसरे स्पिनर की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का प्लेइंग 11 में जगह मिलना बिल्कुल तय है। अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक में से किसी एक को प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी। उमरान मलिक के खेलने की संभावना काफी ज्यादा है।

भारत को लगा तीसरा झटका, अय्यर आउट (15:42:35)

भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा है. अच्छे लय में नजर आ रहे श्रेयस अय्यर धंनजय डिसिल्वा की गेंद पर गच्चा खा गए और बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में कैच आउट हो गए. अय्यर ने अपनी पारी में 28 रन बनाए.

क्रीज पर डटे विराट और अय्यर, शानदार स्कोर तक पहुंची टीम इंडिया

भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ बड़े स्कोर की ओर जाती नजर आ रही है। रोहित और गिल के आउट होने के बाद विराट कोहली और अय्यर क्रीज पर हैं और तेजी से रन बना रहे हैं।

मधुशनाका को लगी चोट, पवेलियन लौटे

श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशनाका पिच के दौरान चोटिल हो गए। चोट के कारण उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था।

रोहित शर्मा आउट

भारत का दूसरा विकेट गिरा है. कप्तान रोहित शर्मा 83 रन की शानदार पारी खेलकर उतरे। भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 174 रन है। 23.2 ओवर का खेल खत्म हो चुका है।

भारत का पहला विकेट गिरा

शुभमन गिल 70 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। 20 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 144 रन हैं। रोहित शर्मा 72 रन बनाकर खेल रहे हैं। रोहित का साथ देने के लिए विराट कोहली क्रीज पर आए हैं.

शुभमन गिल ने ठोकी फिफ्टी

शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। शुभमन गिल का वनडे क्रिकेट में यह पांचवां अर्धशतक है। 17.3 ओवर में भारत का स्कोर बिना हार के 115 रन है. रोहित शर्मा 64 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारत का स्कोर 100 के पार

शुभमन गिल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने भारत को शानदार शुरुआत दी है। भारत का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 100 रन के पार हो गया है। भारत ने 100 रन 15 ओवर में ही पूरे कर लिए हैं. शुभमन गिल हाफ सेंचुरी के बेहद करीब हैं।

रोहित शर्मा ने फिफ्टी जड़ी

कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक लगाया है। रोहित शर्मा ने इस पोस्ट के जरिए फॉर्म और फिटनेस से जुड़े सवालों के जवाब भी दिए. रोहित शर्मा का वनडे में यह 47वां अर्धशतक है। 13 ओवर में भारत का स्कोर बिना हार के 87 रन है.

भारत की बेहतरीन शुरुआत

रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने भारत को शानदार शुरुआत दी है. 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना हार के 69 रन है. रोहित शर्मा 28 गेंदों पर 39 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि गिल ने 26 गेंदों पर 30 रन बनाए हैं।

ये है इंडिया प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (गोलकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल

Previous articleIND vs SL 1st ODI Update : श्रीलंका ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी, ये है प्लेइंग 11
Next articleIND vs SL 1st ODI Score Card : टीम इंडिया को मिली दूसरी कामयाबी, सिराज ने मेंडिस को भी किया आउट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here