IND vs SL 1st ODI Score Card: Team India got second success, Siraj also dismissed Mendis

IND vs SL 1st ODI Score Card : भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी के मैदान पर खेला जा रहा है. टीम इंडिया टी20 सीरीज पहले ही जीत चुकी है।

अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया वनडे सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी. श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए

मोहम्मद सिराज ने शुरुआती ओवरों में ही टीम इंडिया को 2 सफलता दिलाई है। अविष्का फर्नांडो के बाद उन्होंने कुसल मेंडिस को भी पवेलियन की राह दिखाई है.

टीम इंडिया ने 373 रन बनाए

पहले वनडे में टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 373 रन बनाए।

इस पारी में भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 113 रन बनाए, जबकि कप्तान रोहित शर्मा 83 रन बनाने में सफल रहे। इनके अलावा शुभमन गिल ने 70 रन और केएल राहुल ने 39 रन बनाए।

टीम इंडिया को बड़ा झटका

विराट कोहली 87 गेंदों में 113 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली ने अपनी इस पारी में 13 चौके और 1 छक्का लगाया।

विराट कोहली का 45वां वनडे शतक

विराट कोहली ने 80 गेंदों में अपना 45वां वनडे शतक पूरा कर लिया है। यह इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका 73वां शतक है।

टीम इंडिया को लगा चौथा झटका

टीम इंडिया का चौथा विकेट 303 रन के स्कोर पर गिरा है. केएल राहुल 39 रन की पारी खेलकर आउट हुए।

40 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्‍कोर

टीम इंडिया ने 40 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 294 रन बना लिए हैं। विराट कोहली (74 रन) और केएल राहुल (35 रन) क्रीज पर हैं।

श्रेयस अय्यर आउट

टीम इंडिया ने 213 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवाया है. श्रेयस अय्यर 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।

टीम इंडिया को लगा एक और झटका

173 रन के स्कोर पर टीम इंडिया के 2 विकेट गिर चुके हैं. शुभमन गिल 70 रन बनाकर आउट हुए और रोहित शर्मा 83 रन बनाकर आउट हुए।

10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्‍कोर

10 ओवर के बाद टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 75 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 44 रन और शुभमन गिल 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्‍कोर

टीम इंडिया ने 5 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 39 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 17 रन और शुभमन गिल 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

श्रीलंका की टीम ने टॉस जीता

श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव किए हैं। उन्होंने स्टार सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मो. सिराज, मो. शमी, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल।

श्रीलंकाई टीम: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (wk), अविष्का फर्नांडो, धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (c), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, कसुन रजीथा, दिलशान मधुशंका।

टीम इंडिया का पलड़ा भारी है

श्रीलंका ने आखिरी बार साल 1997 में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीती थी। ऐसे में दासुन शनाका की टीम इस इतिहास को बदलना चाहेगी, लेकिन अभी तक के आंकड़े उसके खिलाफ नजर आते हैं।

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 19 वनडे सीरीज खेली गई हैं। इनमें से भारत ने 14 सीरीज जीती हैं, जबकि श्रीलंका ने सिर्फ 2 सीरीज जीती हैं और 3 सीरीज ड्रॉ रही हैं।

वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू हो जाएगी

इस वनडे सीरीज के चलते भारत 2023 वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर देगा. ऐसे में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ इस वनडे सीरीज में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी.

आपको बता दें कि 2023 वर्ल्ड कप भारत में ही खेला जाना है। टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2011 में यह खिताब जीता था। वहीं, 2013 के बाद से भारत ने एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है।

श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

श्रीलंका वनडे टीम

दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), चरित असलंका, एशेन बंडारा, वानेंदु हसरंगा, धनंजय डी सिल्व, अविष्का फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो, चमक करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, दिलशान मधुशंका, पथुम निसांका, प्रमोद मदुशन, कसुन रजीथा, सदीरा समरविक्रमा, महेश तीक्शाना, जेफरी वांडरसे, दुनिथ वेलज़।

Previous articleIND vs SL 1st ODI Score Live: भारत को लगा तीसरा झटका, 28 रन बनाकर लौटे श्रेयस अय्यर
Next articleIND vs SL: टीम इंडिया में बलि का बकरा बना ये स्टार खिलाड़ी, खुलकर हुआ राजनीति का शिकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here