India vs New Zealand 3rd T20, Rahul Tripathi: भारतीय टीम की कमान संभाल रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मैच में टॉस जीत लिया।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में हार्दिक ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान हार्दिक पंड्या ने टीम के एक खिलाड़ी पर पूरा भरोसा जताते हुए उन्हें इस सीरीज के तीनों मैचों में मौका दिया। वह बल्लेबाज पहले दो मैचों में फ्लॉप साबित हुआ था लेकिन तीसरे टी20 में उसने 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
प्लेइंग-11 में बदलाव किया
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस टी20 मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में सिर्फ एक बदलाव हुआ है।
मेजबान टीम की कप्तानी कर रहे इस ऑलराउंडर ने तेज गेंदबाज उमरान मलिक को मौका दिया और स्पिनर युजवेंद्र चहल को तीसरे टी20 मैच से बाहर कर दिया गया।
न्यूजीलैंड की टीम में एक बदलाव हुआ और जैकब डफी की जगह बेन लिस्टर को प्लेइंग-11 में मौका मिला। हार्दिक ने राहुल त्रिपाठी के फ्लॉप चलने पर भरोसा जताया और उन्हें लगातार तीसरे मैच में मौका दिया.
राहुल त्रिपाठी ने 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए
अहमदाबाद में भारतीय टीम को पहला झटका 7 रन के स्कोर पर लगा जब ईशान किशन (1) को माइकल ब्रासवेल ने पवेलियन भेजा। इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। वह नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे और 22 गेंदों में 44 रन बनाए।
राहुल ने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्होंने शुभमन गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 80 रन की शानदार पार्टनरशिप की। राहुल त्रिपाठी पारी के 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर पवेलियन लौटे, जब ईश सोढ़ी ने उन्हें लॉकी फर्ग्यूसन के हाथों कैच कराया।
हार्दिक की कप्तानी में डेब्यू
31 साल के राहुल त्रिपाठी ने इसी साल जनवरी में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। इसके बाद उन्होंने श्रृंखला में 2 मैच खेले और कुल 40 रन (35 और 5) बनाए।
इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले दो टी20 मैचों में वे कुछ खास नहीं कर सके। पहले टी20 में वे खाता भी नहीं खोल सके थे. फिर लखनऊ में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मैच में उनके बल्ले से 13 रन निकले।
More Xplore
- IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले स्टीव स्मिथ ने प्रैक्टिस मैच को बताया बेमतलब, जानिए क्यों
- IND vs NZ : युजवेंद्र चहल के लिए खास होगा तीसरा टी20, अहमदाबाद में मिचेल सेंटनर और आदिल राशिद को छोड़ सकते हैं पीछे
- India vs New Zealand T20: हार्दिक पंड्या की नाराजगी के बाद बड़ा एक्शन, एकाना स्टेडियम का पिच क्यूरेटर पर कारवाई