Third T20 will be special for Yuzvendra Chahal: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम है। तीसरा मैच जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा कर लेगी।
टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए तीसरा टी20 मैच खास होगा। वह इस मैच में व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। अगर वह तीसरे टी20 में तीन विकेट लेते हैं तो वह मिशेल सैंटनर और आदिल राशिद को पीछे छोड़ देंगे।
रिकॉर्ड तोड़ने से तीन विकेट दूर
युजवेंद्र चहल ने टी20 इंटरनेशनल में अब तक 91 विकेट लिए हैं। उन्होंने 75 मैचों की 74 पारियों में गेंदबाजी करते हुए यह रिकॉर्ड बनाया था।
वह टी20 में मिचेल सेंटनर के विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं। सेंटनर ने टी20 इंटरनैशनल में 91 विकेट भी लिए हैं। युजवेंद्र चहल अगर अहमदाबाद टी20 में तीन विकेट लेते हैं तो वह इंग्लैंड के आदिल राशिद को पीछे छोड़ देंगे।
आदिल राशिद के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 93 विकेट हैं। लखनऊ में खेले गए दूसरे मैच में उन्होंने बेहद कसी हुई गेंदबाजी की और दो ओवर में चार रन देकर एक विकेट लिया।
करो या मरो का ‘मैच’
बुधवार को अहमदाबाद में खेला जाने वाला मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो का है। इस मैच को जीतकर न्यूजीलैंड की टीम भारतीय सरजमीं पर दूसरी बार टी20 सीरीज जीतना चाहेगी।
कीवी टीम ने आखिरी बार भारतीय सरजमीं पर साल 2012 में टी20 सीरीज जीती थी। तब कीवियों ने टीम इंडिया को 1-0 से हराया था।
वहीं अगर टीम इंडिया तीसरा मैच जीतने में कामयाब हो जाती है तो वह अपनी सरजमीं पर लगातार तीसरी बार टी20 सीरीज जीत लेगी। भारत इससे पहले साल 2017 और 2021 में न्यूजीलैंड को उसकी सरजमीं पर टी20 सीरीज में हरा चुका है।