India vs New Zealand 2nd T20

India vs New Zealand 2nd T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया पहले गेंदबाजी कर रही है। इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने प्लेइंग 11 में एक बड़ा बदलाव किया है।

दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया का एक खिलाड़ी पूरी तरह से फ्लॉप रहा था, इस खिलाड़ी को कप्तान पंड्या ने प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। वहीं इस खिलाड़ी की जगह टी20 के सबसे सफल भारतीय गेंदबाजों में माने जाने वाले गेंदबाज को टीम में शामिल किया गया है।

यह घातक खिलाड़ी गिरा दिया गया था

दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। इस खराब खेल को देखकर उन्हें दूसरे मैच से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड की पारी के दौरान उमरान मलिक ने 8वां ओवर फेंका। उमरान मलिक ने इस ओवर में कुल 16 रन खर्च किए थे। जिसके चलते पंड्या (हार्दिक पांड्या) ने उन्हें पूरे मैच में वापस गेंदबाजी करने का मौका नहीं दिया। उमरान मलिक की जगह युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया गया है।

टीम इंडिया के अब तक के आंकड़े

इस मैच से पहले उमरान मलिक टीम इंडिया के लिए 8 वनडे और 6 टी20 मैच खेल चुके हैं। इन वनडे मैचों में उमरान मलिक ने 6.45 की इकोनॉमी से 13 विकेट और टी20 में 11.14 की इकोनॉमी से 9 विकेट लिए हैं। उमरान मलिक की गिनती भारत के सबसे तेज गेंदबाजों में होती है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 156 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद भी फेंकी है.

दूसरे टी20 में भारत की प्लेइंग 11

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, शिवम मावी, युजवेंद्र चहल।

दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (wk), मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर (c), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।

More Xplore

Previous articleInd Vs NZ 2nd T20: आज दांव पर इन दो खिलाड़ियों का करियर, रन नहीं बने तो लिया जाएगा कड़ा फैसला
Next articleIND W vs ENG W U19 Live Score: 66 रन पर गिरा भारत का तीसरा विकेट, भारत जीत की दहलीज पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here