IND vs NZ Playing-11

IND vs NZ Playing-11 : न्यूजीलैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हराने के बाद अब भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को रांची में खेला जाएगा.

हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में युवा टीम इंडिया ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम आगे भी इस प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी। वहीं, न्यूजीलैंड की कमान अनुभवी ऑलराउंडर मिशेल सेंटनर के हाथों में है। हालांकि सैंटनर के पास कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है। ऐसे में भारतीय टीम इसका फायदा उठा सकती है।

दोनों टीमों के आंकड़े

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 22 टी20 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 10, जबकि कीवी टीम ने नौ मैच जीते हैं। तीन मैच टाई रहे हैं। भारत में दोनों टीमें आठ बार आमने-सामने आ चुकी हैं।

इनमें से पांच बार टीम इंडिया जीती, जबकि तीन मैच न्यूजीलैंड ने जीते। रांची में एक बार भारत और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने आ चुकी है. 2021 में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी.

टीम इंडिया 15 महीने तक टी20 में न्यूजीलैंड से नहीं हारी

भारतीय टीम पिछले 15 महीने से इस फॉर्मेट में न्यूजीलैंड से नहीं हारी है। इस फॉर्मेट में भारत को आखिरी हार 31 अक्टूबर 2021 को कीवी टीम से मिली थी। तब न्यूजीलैंड ने दुबई में टी20 वर्ल्ड कप में भारत को हराया था।

तब से, दोनों टीमों ने इस प्रारूप में पांच बार एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें से चार मैच भारत ने जीते हैं, जबकि एक मैच टाई में समाप्त हुआ है। दोनों टीमों के बीच यह आठवीं द्विपक्षीय टी20 सीरीज है।

इनमें से भारत ने चार सीरीज जीती हैं, जबकि तीन में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। टी20 सीरीज में भारत की न्यूजीलैंड से आखिरी हार 2018/19 में हुई थी। तब कीवी टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत को 2-1 से हराया था।

हार्दिक की शानदार कप्तानी

हार्दिक की कप्तानी में भारत का अब तक का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। उन्होंने आठ टी20 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है और भारत ने छह मैचों में जीत हासिल की है. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम अब तक एक भी मैच नहीं हारी है।

एक मैच टाई रहा, जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। हार्दिक की कप्तानी में भारतीय टीम ने आयरलैंड, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीती है। मिशन 2024 टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए भारतीय टीम जीत के क्रम को बरकरार रखना चाहेगी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वहीं, केएल राहुल और अक्षर पटेल भी उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में टीम प्रबंधन एक बार फिर युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जता सकता है.

पृथ्वी शॉ की टी20 टीम में वापसी जरूर हुई है, लेकिन कप्तान हार्दिक ने कहा है कि शुभमन गिल की फॉर्म को देखकर पृथ्वी को अभी और इंतजार करना होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शुभमन ने दोहरा शतक और एक शतक लगाया था। शुभमन के साथ ईशान किशन ओपनर की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

वहीं, तीसरे नंबर पर राहुल त्रिपाठी को मौका मिल सकता है। त्रिपाठी ने श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। टी20 के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का चौथे नंबर और हार्दिक का पांचवें नंबर पर खेलना तय है।

हार्दिक और भारतीय टीम प्रबंधन छह गेंदबाजों के विकल्प के साथ जाना चाहेगा। ऐसे में दीपक हुड्डा और वॉशिंगटन सुंदर दोनों को मौका मिल सकता है। श्रीलंका के खिलाफ शानदार अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज शिवम मावी, अर्शदीप सिंह और तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक को भी मौका मिलना लगभग तय है.

स्पिनर को लेकर टीम प्रबंधन को पहेलियां उठानी पड़ सकती हैं। युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव में से कोई एक खेल सकता है। कुलदीप इस समय शानदार फॉर्म में हैं तो वहीं चहल विकेट चटकाने में माहिर हैं।

हालांकि, कुलदीप को उनकी फॉर्म के कारण चहल पर तरजीह दी जा सकती है। भारतीय टीम ने अब तक रांची में तीन टी20 खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है. वहीं, उमरान ने अब तक छह टी20 में नौ विकेट लिए हैं, लेकिन उनका इकॉनमी रेट 10.90 का है।

 दोनों टीम की संभावित प्लेइंग-11

भारत: शुभमन गिल, इशान किशन (wk), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (c), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव।

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (wk), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (c), लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, बेन लिस्टर / जैकब डफी।

Previous articleIND vs NZ T20 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची में टी20 सीरीज का पहला मैच, जानिए कब और कहां देख सकेंगे लाइव
Next articleIndia vs New Zealand : टी20 में 11 सीरीज में अपराजित टीम इंडिया आज न्यूजीलैंड से भिड़ेगी, ये 5 खिलाड़ी दिखाएँगे जलवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here