IND vs NZ ODI: भारत ने न्यूजीलैंड को तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में 00 विकेट से हरा दिया। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया ने यह मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है।
हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे में उसे 12 रन से जीत मिली थी। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मैच 24 जनवरी (मंगलवार) को इंदौर में खेला जाएगा।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया के फैंस के लिए अच्छी खबर है। भारत ने शनिवार को रायपुर वनडे में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया।
इसी के साथ उसने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। यानी ये सीरीज भी भारत के नाम हो गई और अब सीरीज का आखिरी मैच 24 जनवरी को खेला जाना है.
टीम इंडिया को घर में हराना आसान नहीं है, खासकर द्विपक्षीय सीरीज में टीम इंडिया का रिकॉर्ड और मजबूत होता जा रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि टीम इंडिया ने घर में लगातार सातवीं वनडे सीरीज जीती है।
इनमें से ज्यादातर में उसने विपक्षी टीम का सूपड़ा साफ किया है. यानी भारत को भारत में हराना किसी अभेद्य किले को भेदने जैसा है।
न्यूजीलैंड को कर दिया चित
बता दें कि वनडे रैंकिंग में न्यूजीलैंड फिलहाल नंबर-1 पर है और भारतीय टीम नंबर-4 पर है। लेकिन इस सीरीज में भारतीय टीम का दबदबा रहा, पहले वनडे में शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाकर कमाल कर दिया. जबकि दूसरे मैच में न्यूजीलैंड की टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से पस्त हो गई।
रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे की बात करें तो यहां टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रनों पर समेट दिया।
भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3, हार्दिक पंड्या ने 2 और वाशिंगटन सुंदर ने भी 2 विकेट लिए। बल्लेबाजी में जहां रोहित शर्मा ने 51 रनों की लाजवाब पारी खेली, वहीं शुभमन गिल 40 रनों के स्कोर पर नाबाद रहे।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अब तक दोनों टीमों के बीच 115 वनडे मैच हुए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 57 मैच जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं. 7 मैचों में कोई नतीजा नहीं निकला और एक मैच टाई रहा।
भारत ने न्यूजीलैंड को 108 रनों पर समेट दिया
मैच की बात करें तो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रायपुर की नई पिच पर भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर, न्यूजीलैंड को 34.3 ओवर में 108 रन पर समेट दिया।
भारतीय टीम रायपुर में पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में खेली। यहां की पिच टीम इंडिया के गेंदबाजों के लिए जन्नत साबित हुई. भारत ने 20.1 ओवर में दो विकेट पर 111 रन बनाकर मैच जीत लिया।
भारतीय तेज गेंदबाजों की आंधी
मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में फिन एलन को बोल्ड कर अपने इरादे साफ कर दिए. इस समय तक न्यूजीलैंड का खाता भी नहीं खुला था। सिराज ने छठे ओवर में हेनरी निकोल्स को चलता किया।
शमी ने सातवें ओवर में डेरिल मिशेल को पवेलियन भेजा। 10वें ओवर में कॉनवे और 11वें ओवर में कप्तान लाथम भी पवेलियन लौट गए।
15 रन के अंदर न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी और कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. सभी पांचों विकेट भारत के तेज गेंदबाजों ने लिए।
पिछले मैच के शतकवीर ब्रेसवेल काम नहीं आए
इसके बाद ग्लेन फिलिप्स और माइकल ब्रेसवेल ने पारी को संभाला। दोनों ने 41 रन की पार्टनरशिप की। इसके बाद ब्रेसवेल भी 22 रन बनाकर आउट हो गए। सैंटनर ने भी 27 रन बनाए और फिलिप्स के साथ 47 रन की साझेदारी की।
ग्लेन फिलिप्स भी 36 रन बनाकर आउट हुए। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 103 रन था। इसके बाद सुंदर और कुलदीप ने न्यूजीलैंड की पारी का अंत किया। कीवी टीम 34.3 ओवर में 108 रन पर सिमट गई।
रोहित और शुभमन ने मजबूत शुरुआत दी
आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 14.2 ओवर में 72 रन की पार्टनरशिप की।
रोहित 50 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। रोहित को हेनरी शिपले ने एलबीडब्ल्यू किया।
शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए
न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। वहीं, मिचेल सेंटनर ने 27 और ब्रेसवेल ने 22 रन बनाए। इन तीनों के अलावा कोई भी कीवी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका.
भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। हार्दिक और सुंदर को दो-दो विकेट मिले। मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया।
कोहली लगातार दूसरी बार सेंटनर का शिकार बने
रोहित के आउट होने के बाद विराट कोहली लगातार दूसरे मैच में क्रीज पर नहीं चल पाए। वह एक बार फिर मिचेल सैंटनर का शिकार बने। कोहली 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
उन्हें टॉम लैथम ने स्टंप आउट किया। कोहली के बाद क्रीज पर आए ईशान किशन ने शुभमन के साथ मैच का अंत किया। शुभमन गिल 53 गेंदों में 40 रन बनाकर नाबाद रहे और ईशान किशन ने नौ गेंदों पर आठ रन बनाए।
पिछली 10 द्विपक्षीय वनडे सीरीज (भारत में)
1. बनाम न्यूजीलैंड- टीम इंडिया 2-0 से आगे (3 मैच की सीरीज) 2023
2. बनाम श्रीलंका- टीम इंडिया 3-0 से जीती (3 मैच की सीरीज) 2023
3. बनाम साउथ अफ्रीका- टीम इंडिया 2-1 से जीती (3 मैच की सीरीज) 2022
4. बनाम वेस्टइंडीज़- भारत 3-0 से जीता (3 मैच की सीरीज) 2022
5. बनाम इंग्लैंड- भारत 2-1 से जीता (3 मैच की सीरीज) 2021
6. बनाम ऑस्ट्रेलिया- भारत 2-1 से जीता (3 मैच की सीरीज) 2020
7. बनाम वेस्टइंडीज़- भारत 2-1 से जीता (3 मैच की सीरीज) 2020
8. बनाम ऑस्ट्रेलिया- भारत 2-3 से हारा (5 मैच की सीरीज) 2019
9. बनाम वेस्टइंडीज़- भारत 3-1 से जीता (5 मैच की सीरीज) 2019
10. बनाम श्रीलंका- भारत 2-1 से जीता (3 मैच की सीरीज) 2018