IND vs NZ : पहले टी20 में फ्लॉप रहे अर्शदीप सिंह, फिर पूर्व भारतीय कोच ने लगाई जमकर क्लास

0
23
Sanjay Bangar

IND vs NZ T20 : न्यूजीलैंड ने 27 जनवरी को रांची में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत को 21 रन से हरा दिया था। पहले टी20 मैच में भारतीय टीम के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह काफी महंगे साबित हुए। उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा।

बता दें कि अर्शदीप सिंह को पहले मैच में एक विकेट मिला था, लेकिन न्यूजीलैंड की पारी के आखिरी ओवर में उन्होंने 27 रन लुटा दिए।

जिसके बाद उन्हें प्रशंसकों और क्रिकेट के दिग्गजों की आलोचना का सामना करना पड़ा। बता दें कि भारत के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ ने अर्शदीप पर तंज कसते हुए बयान दिया है।

संजय बांगड़ ने अपना गुस्सा अर्शदीप सिंह पर निकाला

बता दें कि भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में कहीं न कहीं भारत की हार के लिए अर्शदीप सिंह को जिम्मेदार बताया जा रहा है। दरअसल, न्यूजीलैंड की पारी के आखिरी ओवरों में अर्शदीप सिंह ने बेहद खराब प्रदर्शन किया।

इस ओवर में डेरिल मिचेल ने ओवर की पहली तीन गेंदों पर एक के बाद एक छक्के जड़े और चौथी गेंद पर एक चौका लगाया। इसके साथ ही अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में कुल 27 रन लिए और टी20 में ऐसा करने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

अर्शदीप सिंह के इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय बांगर ने बयान दिया है। संजय ने कहा, ‘अर्शदीप ने पहले टी20 में भी काफी निराशाजनक गेंदबाजी की थी। सभी जानते हैं कि अर्शदीप वाइड यॉर्कर बहुत अच्छी गेंदबाजी करते हैं लेकिन आज उन्होंने ऐसी गेंदबाजी नहीं की। मुझे लगता है कि उन्हें अपनी गेंदबाजी के बारे में थोड़ा सोचना चाहिए और सही फैसला लेना चाहिए।

इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा, यह एक सफर है। अगर आप अच्छी शुरुआत करते हैं तो भी कुछ ऐसे खेल होंगे जहां आपके कौशल की परीक्षा होगी। आपको बहुत सी चीजों के बारे में सोचना होगा और तभी आप अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here