IND vs NZ 2nd T20: भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में छह विकेट से जीत दर्ज कर वापसी की है. इस जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. टीम इंडिया की जीत में सूर्यकुमार यादव की भूमिका अहम रही।
जब एक छोर से विकेट गिर रहे थे, तब सूर्य ने पहले वाशिंगटन सुंदर और फिर हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर भारतीय टीम को जीत तक पहुंचाने के लिए छोटी लेकिन महत्वपूर्ण साझेदारी की। सूर्यकुमार 31 गेंदों में 26 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर भारत को सीरीज में वापस ला दिया। सूर्या को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
मैच में एक समय सुंदर और सूर्यकुमार ही भारत को जीत की ओर ले जा रहे थे। दोनों ने 20 रन की पार्टनरशिप की। हालांकि, 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर रन को लेकर दोनों के बीच असमंजस की स्थिति पैदा हो गई और सुंदर ने सूर्यकुमार को बचाने के लिए अपना विकेट कुर्बान कर दिया। रन आउट होने के बाद सुंदर काफी निराश दिखे। हालांकि सूर्या ने इसके लिए सुंदर से माफी भी मांगी है।
दरअसल, 15वें ओवर में सूर्यकुमार ने ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप का प्रयास किया। गेंद पैड पर लगी. ऐसे में गेंदबाज और क्षेत्ररक्षक एलबीडब्ल्यू की अपील करने लगे. तभी सूर्या रन लेने के लिए दौड़े।
जब तक सुंदर सूर्यकुमार को मना पाते, सूर्यकुमार नॉन-स्ट्राइकर छोर पर उनके पास आ गए और खड़े हो गए। इसके बाद न्यूजीलैंड के फील्डरों ने स्ट्राइक एंड के विकेट बिखेरे। ऐसे में सुंदर ने सूर्यकुमार का विकेट गंवा दिया।
32 साल के सूर्यकुमार ने मैच के बाद कहा- जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो स्थिति मुश्किल थी। पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल थी। सुंदर के आउट होने के बाद उनका पिच पर टिकना जरूरी था. हालांकि जिस तरह से सुंदर आउट हुए, वह मेरी गलती थी।
सुंदर नौ गेंदों में एक चौके की मदद से 10 रन बनाकर आउट हुए। 100 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 50 रनों के अंदर तीन विकेट गंवा दिए थे. हालांकि, ये 50 रन भारत ने 11 ओवर में बनाए। भारत ने 20वें ओवर में 100 रन पूरे किए।
पिच से स्पिनर्स को काफी मदद
कोई भी टीम छक्का तक नहीं लगा सकी। इस मैच में कुल 14 चौके लगे। भारतीय पारी में आठ चौके और न्यूजीलैंड की पारी में छह चौके लगे। पिच से स्पिनर्स को काफी मदद मिल रही थी। ऐसे में दोनों पारियों को मिलाकर 40 में से 30 ओवर स्पिनरों ने फेंके।
न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान मिचेल सेंटनर ने सबसे ज्यादा 19* रन बनाए। वहीं, भारत की ओर से सूर्य के अलावा ईशान किशन ने 32 गेंदों में 19 रन की पारी खेली। हार्दिक पांड्या 20 गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद रहे। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच एक फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
More Xplore
- टीम इंडिया के 100 रनों का पीछा करते हुए छूटे पसीने, बल्लेबाजों की पोल खुल गई
- IND vs NZ 3rd T20I Live Streaming: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा निर्णायक मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें फाइनल मैच
- U19 T20 WC : मजदूर की बेटी ने जीता भारत को वर्ल्ड कप, गांव में मनाया जश्न; जानिए सोनम यादव के बारे में सबकुछ