Live Cricket Score, India vs New Zealand (IND vs NZ) 2nd ODI

India vs New Zealand (IND vs NZ) 2nd ODI Score Card : भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच रायपुर में है. भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।

वहीं, न्यूजीलैंड की टीम जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी करने की कोशिश करेगी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

IND vs NZ 2nd ODI Live: न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा

न्यूजीलैंड का पहला विकेट जीरो के स्कोर पर गिरा है. फिन एलेन पांच गेंदों में बिना खाता खोले आउट हो गए। उन्हें मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड किया।

एलन टीम का खाता खुलने से पहले ही आउट हो गए हैं और भारतीय टीम ने इस मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की है. तीन ओवर की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर पांच रन है.

IND vs NZ 2nd ODI Live: दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (wk/c), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।

IND vs NZ 2nd ODI Live: भारत ने टॉस जीत गेंदबाजी चुनी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं है। पिछले मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी। ऐसे में यह मैच भी रोमांचक होने की उम्मीद है।

IND vs NZ 2nd ODI Live: टीम का खाता खुलने से पहले पवेलियन लौटे फिन एलन, मोहम्मद शमी ने लिया विकेट

नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में है।

टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. इस मैच को जीतने के बाद भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में सातवीं वनडे सीरीज जीत जाएगा। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम दूसरा मैच जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी करने की कोशिश करेगी।

Previous articleMichael Clarke Video: विवादों में फंसे माइकल क्लार्क, गर्लफ्रेंड से कथित तौर पर मारपीट, पुलिस की जांच जारी
Next articleIND vs NZ Live Streaming: रायपुर में पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा भारत, जानें कब और कहां देखें दूसरा वनडे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here