ND vs NZ 1st ODI मैच LIVE Score: भारत को पहले वनडे में कीवी टीम के खिलाफ शानदार जीत मिली. भारतीय पारी की बात करें तो शुभमन गिल ने बल्ले से कमाल किया। गिल ने 208 रन की पारी खेली।
गिल वनडे इंटरनैशनल में दोहरा शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज हैं। गिल ने 208 रन की अपनी पारी में 19 चौके और 9 छक्के लगाए। गिल अब ईशान को पीछे छोड़कर वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। गिल की इस पारी की बदौलत भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 349 रन बनाए।
भारत 12 रन से जीता
भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रनों से हरा दिया है। 349 रन बनाने के बावजूद भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में मैच जीत लिया। उस आखिरी ओवर में शार्दुल ठाकुर ने माइकल ब्रेसवेल को आउट कर टीम को जीत दिला दी थी।
आखिरी ओवर में 20 रन चाहिए थे। पहली गेंद पर ब्रेसवेल ने छक्का लगाया। फिर अगली गेंद वाइड चली गई, जिसके बाद शार्दुल ने बदला लेते हुए ब्रेसवेल को एलबीडब्ल्यू आउट कर टीम को जीत दिला दी।
A high scoring thriller in Hyderabad!#TeamIndia clinch a 12-run victory and take a 1️⃣-0️⃣ lead in the #INDvNZ ODI series 👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/DXx5mqRguU @mastercardindia pic.twitter.com/aQdbf25By4
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
माइकल ब्रेसवेल ने 78 गेंदों में 140 रनों की पारी खेली जिसमें 12 चौके और 10 छक्के शामिल हैं। मिचेल सैंटनर ने भी 57 रन की पारी खेली। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।
More Xplore
- IND vs NZ 1st ODI मैच LIVE Score: कहीं फिसल न जाए टीम इंडिया का मैच, ब्रेसवेल ने जड़ा शतक
- IND vs NZ 1st ODI Live Score: 350 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन पहुंची, निचले क्रम के बल्लेबाजों पर पारी संभालने की जिम्मेदारी
- IND vs NZ 1st ODI: भारत को बड़ा झटका, बीच मैच में चोटिल होकर मैदान से बाहर हुए दिग्गज तेज गेंदबाज