IND vs NZ 1st ODI: भारत को बड़ा झटका, बीच मैच में चोटिल होकर मैदान से बाहर हुए दिग्गज तेज गेंदबाज

ND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने 50 ओवर में 350 रन का बड़ा लक्ष्य रखा।

शुभमन गिल ने शानदार दोहरा शतक जमाया। हालांकि इस मैच में भारत को एक बड़ा झटका लगा। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के कारण बाहर हो गए।

मोहम्मद शमी चोटिल

दरअसल, पारी के 7वें ओवर में तेज गेंदबाज शमी चोटिल हो गए। उन्होंने फिन एलन को गेंद फेंकी, जिन्होंने इसे आगे की ओर खेला, गेंद बहुत तेजी से शमी की ओर आई, जिसे शमी ने फॉलोथ्रो में पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बाएं हाथ के अंगूठे में लग गई. इसके तुरंत बाद फिजियो को बुलाया गया और शमी को बाहर निकाला गया।

IND vs NZ 1st ODI: भारत को लगा बड़ा झटका, बीच मैच में चोटिल होकर मैदान से बाहर हुआ दिग्गज तेज गेंदबाज

इससे पहले भारत के ओपनर शुभमन गिल ने पहले वनडे में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया था. शुभमन ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 145 गेंदों में अपना दोहरा शतक (Shubman Gill Double Century) पूरा किया।

उन्होंने 208 रन की अपनी पारी के दौरान 19 चौके और 9 छक्के लगाए। वह अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। वहीं, गिल ने अपने दोहरे शतक से ईशान किशन के सबसे कम उम्र में दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गिल के अलावा रोहित नाकाम रहे, वह 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे. रोहित ने इस पारी में 2 छक्के लगाए।

मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली 8 और ईशान किशन 5 रन बनाकर चलते बने। सूर्यकुमार यादव 31 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 349 रन बनाए।

Previous articleIND vs NZ 1st odi match LIVE Score: न्यूजीलैंड की टीम बैकफुट पर, सौ रन से पहले चार विकेट गिरे
Next articleIND vs NZ 1st ODI Live Score: 350 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन पहुंची, निचले क्रम के बल्लेबाजों पर पारी संभालने की जिम्मेदारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here