Ind vs Eng U-19 Women's T20 World Cup India won by defeating England in final

IND vs ENG U19 Women’s T20 World Cup Final: अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप का पहला संस्करण जीतकर इतिहास रच दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने भारत के सामने 69 रनों का लक्ष्य रखा था और टीम इंडिया ने इसे सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।

टीम इंडिया बनी चैंपियन

भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत ने फाइनल मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हराया। भारत ने 36 गेंद शेष रहते लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। सौम्या तिवारी 24 रन बनाकर नाबाद रहीं। वहीं जी. तृषा ने भी 24 रन की पारी खेली। कप्तान शेफाली वर्मा की बात करें तो उन्होंने 15 रनों का योगदान दिया।

भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया

भारतीय महिला टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। इससे पहले सीनियर टीम कुछ मौकों पर फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी लेकिन खिताब नहीं जीत सकी थी। अब भारत की यंग ब्रिगेड ने इस सपने को साकार किया है।

भारत ने महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप जीता

भारत ने महिला अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप जीत लिया है। फाइनल मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 68 रन बनाए। टीम इंडिया ने इस आसान लक्ष्य को सात विकेट खोकर हासिल कर लिया.

इसी के साथ भारत ने पहला महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया। भारतीय महिला टीम पहली बार कोई आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में सफल रही है।

पहली पारी में क्या हुआ?

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। टाइटस साधु ने मैच की चौथी गेंद पर लिबर्टी हीप को पवेलियन भेजा। वह अपना खाता भी नहीं खोल पाईं। साधु ने अपनी ही गेंद पर लिबर्टी का कैच लपका.

इसके बाद कप्तान ग्रेस और फियोना हॉलैंड ने इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन चौथे ओवर में अर्चना देवी ने इन दोनों को आउट कर इंग्लैंड को बैकफुट पर ला दिया। ग्रेस चार और हॉलैंड 10 रन बनाकर आउट हुए।

taitaasa

16 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम दबाव में आ गई और भारतीय गेंदबाजों ने इसका फायदा उठाते हुए नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए। इंग्लैंड का चौथा विकेट 22 रन के स्कोर पर गिरा। तीता साधु ने सेरेन को क्लीन बोल्ड किया।

इसके बाद चारिस पावले और मैकडोनाल्ड ने 17 रन की साझेदारी की। पावले के आउट होने से इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए और इंग्लैंड की टीम को 68 रनों पर समेट दिया.

इंग्लैंड के लिए मैकडोनाल्ड ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए। वहीं, एलेक्सा स्टोनहाउस और सोफिया ने 11 रन की पारी खेली। हॉलैंड ने भी 10 रन बनाए।

इन चारों के अलावा इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. भारत के लिए तीता साधु, अर्चना देवी और पार्शवी चोपड़ा ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और सोनम यादव को एक-एक विकेट मिला।

खराब शुरुआत से उभरा भारत

शेफाली वर्मा, ऋचा घोष और श्वेता सहरावत जैसी स्टार खिलाड़ियों से खचाखच भरी टीम इंडिया को 69 रनों का बेहद आसान लक्ष्य मिला था, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की। कप्तान शेफाली भारतीय पारी के तीसरे ओवर में 15 रन बनाकर आउट हो गईं।

श्वेता सहरावत भी अगले ही ओवर में पांच रन बनाकर आउट हो गईं। 20 रन के अंदर भारत ने अपने दो अहम बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। श्वेता इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं, जबकि शेफाली तीसरे नंबर पर हैं।

जल्दी-जल्दी दो विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम दबाव में थी, लेकिन सौम्या तिवारी और गोंगडी त्रिशा की जोड़ी ने बेहतरीन साझेदारी की। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 46 रन की पार्टनरशिप की। हालांकि, भारत की जीत से ठीक पहले गोंगड़ी तृषा आउट हो गईं।

उन्होंने 29 गेंदों में 24 रन बनाए। अंत में सौम्या तिवारी ने मैच खत्म किया। उन्होंने 37 गेंद में नाबाद 24 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए हन्ना बेकर, ग्रेस स्क्रीवेंस और एलेक्सा स्टोनहाउस ने एक-एक विकेट लिया।

Previous articleIND W vs ENG W U19 Live Score: 66 रन पर गिरा भारत का तीसरा विकेट, भारत जीत की दहलीज पर
Next articleInd vs Eng U-19 Women’s T20 World Cup Final : फाइनल में इन दो खिलाड़ियों के आगे झुके अंग्रेज, ऐसा किया कारनामा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here