Ind vs Eng U-19 Women’s T20 World Cup final Scores : भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक केवल एक ही मैच हारी है। सुपर-सिक्स मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हराया था। वहीं, इंग्लैंड की टीम अब तक एक भी मैच नहीं हारी है।
ऐसे में फाइनल मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। भारतीय टीम को इस मैच में कप्तान शेफाली वर्मा, ओपनर श्वेता सहरावत, मन्नत कश्यप और पार्श्वी चोपड़ा से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
7:01 PM: भारत के दो विकेट गिरे
भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट पर 22 रन है। चार ओवर का खेल खत्म हो चुका है. श्वेता सहरावत आउट होने वाली आखिरी खिलाड़ी थीं। श्वेता सहरावत का साथ ग्रेस स्क्रिवेंस ने दिया। श्वेता सिर्फ 5 रन ही बना सकीं। फिलहाल सौम्या तिवारी और जी. तृषा क्रीज पर हैं।
Innings Break!
Stupendous bowling effort from #TeamIndia as England are all out for 68 runs in 17.1 overs in the Finals of the #U19T20WorldCup 💪🙌#TeamIndia chase coming up shortly. Stay tuned!
Scorecard – https://t.co/a9WgSfFv8z #INDvENG #U19T20WorldCup #Final pic.twitter.com/bDqutAaxxm
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 29, 2023
6:55 PM: शेफाली बाहर
भारतीय टीम को पहला झटका लगा है. शेफाली वर्मा 15 रन बनाकर आउट हुईं। शेफाली को हिना बेकर ने आउट किया। शेफाली ने 11 गेंदों में 15 रन बनाए। तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 16 रन है।
6:37 PM: भारत को वर्ल्ड कप जीतने के लिए 69 रन चाहिए
भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जीतने के लिए सिर्फ 69 रन का टारगेट मिला है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 17.1 ओवर में 68 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए रेयान मैकडॉनल्ड गे ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए।
वहीं, सोफिया स्मेल और एलेक्स स्टेनहाउस के बल्ले से 11-11 रन निकले। भारत की ओर से टी साधु, पार्श्ववी चोपड़ा और अर्चना देवी ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, मन्नत कश्यप, सोनम यादव और शेफाली वर्मा ने भी एक-एक विकेट लिया।