Ind vs Eng U-19 Women’s T20 World Cup final Scores : अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में आज भारत का सामना इंग्लैंड से होगा। टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप का पहला संस्करण जीतकर इतिहास रचना चाहेगी।
भारत इस टूर्नामेंट में अब तक केवल एक ही मैच हारा है, जबकि इंग्लैंड की टीम अब तक अजेय है। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 69 रनों का लक्ष्य रखा है।
IND W vs ENG W U19 लाइव स्कोर: भारत की शानदार शुरुआत
69 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। दो ओवर के बाद भारत का स्कोर 16 रन है।
वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारत को चाहिए 69 रन
भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जीतने के लिए सिर्फ 69 रन का टारगेट मिला है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 17.1 ओवर में 68 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए रेयान मैकडॉनल्ड गे ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए।
वहीं, सोफिया स्मेल और एलेक्स स्टेनहाउस के बल्ले से 11-11 रन निकले। भारत की ओर से टी साधु, पार्श्ववी चोपड़ा और अर्चना देवी ने दो-दो विकेट लिए। वहीं मन्नत कश्यप, सोनम यादव और शेफाली वर्मा ने भी एक-एक विकेट लिया।
इंग्लैंड का स्कोर- 63/8
इंग्लैंड को अब आठवां झटका लगा है। कप्तान शेफाली वर्मा ने हीना बेकर को स्टंप आउट कराया। बेकर अपना खाता भी नहीं खोल सकीं। इंग्लैंड का स्कोर फिलहाल आठ विकेट पर 63 रन है। 15 ओवर का खेल खत्म हो चुका है.
IND W vs ENG W U19 Live Score: भारत के सामने 69 रन का टारगेट
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 69 रनों का लक्ष्य रखा है। शेफाली वर्मा, श्वेता सहरावत और ऋचा घोष जैसी स्टार खिलाड़ियों से भरी टीम इंडिया के लिए लक्ष्य मुश्किल नहीं होगा।
सोनम यादव ने अपनी ही गेंद पर सोफिया का कैच लपककर इंग्लैंड की पारी का अंत कर दिया। सोफिया ने सात गेंदों में 11 रन बनाए। वहीं, एंडरसन बिना खाता खोले नाबाद रहे।
More Xplore
- Ind vs Eng U-19 Women’s T20 World Cup Final Scores : भारत का वर्ल्ड कप फिक्स, इंग्लैंड ने 53 रन पर खोए 8 विकेट, बेटियों का कमाल
- IND vs NZ : पहले टी20 में फ्लॉप रहे अर्शदीप सिंह, फिर पूर्व भारतीय कोच ने लगाई जमकर क्लास
- Arshdeep Singh : अब हर कोई दे रहा अर्शदीप सिंह को ज्ञान, ऐसे में लक्ष्मीपति बालाजी का बयान