Ind Vs Aus Score | भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच का पहला दिन खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में चार विकेट पर 156 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम पहली पारी में 109 रन पर सिमट गई।
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पास फिलहाल 47 रन की बढ़त है। मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की बढ़त और ज्यादा होगी। अगर ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 100 रन से ज्यादा की बढ़त मिल जाती है तो भारतीय टीम मैच हार सकती है। आइए जानते हैं, मैच में पहले दिन क्या हुआ और भारतीय टीम अपने ही घर में कैसे पिछड़ गई।
इस तरह कंगारू टीम ने पहले दिन पहली पारी में भारत पर 47 रन की बढ़त ले ली है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरून ग्रीन 6 और पीटर हैंड्सकॉम्ब 7 रन बनाकर नाबाद हैं। टीम इंडिया के लिए चारों विकेट स्पिनर रवींद्र जडेजा ने लिए हैं।
That's Stumps on Day 1⃣ of the third #INDvAUS Test!
4️⃣ wickets so far for @imjadeja as Australia finish the day with 156/4.
We will be back with LIVE action on Day 2.
Scorecard – https://t.co/t0IGbs1SIL #TeamIndia @mastercardindia pic.twitter.com/osXIdrf9iW
— BCCI (@BCCI) March 1, 2023
बता दें कि टीम इंडिया ने पहली पारी में 109 रन बनाए थे। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली (22) ने बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैट कुनहेमैन ने पांच विकेट लिए, जबकि नाथन लायन को 3 विकेट मिले। टॉड मर्फी को भी एक विकेट मिला।
भारत की पारी में क्या हुआ?
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित और गिल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े। कप्तान रोहित बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में 12 रन के स्कोर पर स्टंप आउट हो गए। इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। गिल 21, पुजारा एक और कोहली 22 रन बनाकर आउट हुए।
श्रेयस खाता भी नहीं खोल सके। भरत के 17 और अक्षर की 12 रनों की पारी ने भारत को थोड़ी बेहतर स्थिति में ला खड़ा किया। अश्विन तीन रन बनाकर आउट हुए और उमेश ने 17 रन की पारी खेलकर भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. सिराज बिना खाता खोले रन आउट हो गए और भारतीय पारी 109 रनों पर सिमट गई।
जडेजा की नो बॉल पड़ी भारी
रवींद्र जडेजा ने ट्रैविस हेड को आउट कर इस मैच में भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद उन्होंने मार्नस लाबुशेन को भी बिना खाता खोले आउट किया। हालांकि, यह नो बॉल थी और लाबुशेन क्रीज पर डटे रहे। उन्होंने ख्वाजा के साथ 96 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मैच से आगे कर दिया।
जडेजा स्पिन गेंदबाज होने के बावजूद अक्सर नो बॉल फेंकते हैं। 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में भी उन्हें नो बॉल के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। उन्होंने इस सीरीज में भी एक विकेट लिया था, लेकिन वह नो बॉल थी। हालांकि भारत मैच जीत गया और कोई बवाल नहीं हुआ, लेकिन इस मैच में उसकी नो बॉल टीम को महंगी पड़ी।
भारत अपने ही जाल में फंसा
इस सीरीज के पहले दो मैचों में भारत ने स्पिन पिच में शानदार प्रदर्शन किया था. दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ विकेट गंवाए। दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी लगभग एक सत्र की सिमट गई और भारत ने दोनों मैच आसानी से जीत लिए।
हालांकि इस मैच में भारतीय टीम अपने ही जाल में फंस गई। भारत ने पहले दिन के पहले सत्र में सात विकेट गंवाये और भारत की पहली पारी 109 रन पर सिमट गयी. यहीं से टीम इंडिया मैच में पिछड़ गई।
ऑस्ट्रेलिया से अच्छा प्रदर्शन
जवाब में ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 12 रन पर गिरा। रवींद्र जडेजा ने ट्रैविस हेड को विकेटों के सामने फंसाकर भारत को पहली सफलता दिलाई। हालांकि इसके बाद ख्वाजा और लाबुशेन ने 96 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मैच में काफी आगे कर दिया।
लाबुशेन 31 और ख्वाजा 60 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान स्मिथ ने 26 रन बनाए। पीटर हैंड्सकॉम्ब सात और कैमरन ग्रीन छह रन बनाकर क्रीज पर हैं। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 47 रन की बढ़त मिली है। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने चारों विकेट लिए हैं।
डीआरएस का गलत इस्तेमाल
इस मैच में भारतीय टीम ने डीआरएस का बहुत ही खराब इस्तेमाल किया। रोहित शर्मा खराब रिव्यू लेते रहे और भारत ने दो रिव्यू बहुत जल्दी गंवा दिए. इसके बाद उन्होंने सही समय पर रिव्यू नहीं लिया और लाबुशेन बच गए।
इस समय वह सात रन पर था और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 38 रन था। लाबुशेन ने कुल 31 रन बनाए और मैच ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में ले लिया। अगर ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट 38 रन पर गिर जाता तो मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम का पतन हो सकता था और बड़ी बढ़त लेने से चूक सकती थी।