David Warner

David Warner : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच कल चेन्नई में खेला जाएगा. फिलहाल दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. भारतीय टीम ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया।

लेकिन दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की. विशाखापत्तनम वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया। हालांकि इस सीरीज का निर्णायक मैच चेन्नई में खेला जाएगा। दोनों टीमें आखिरी मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी।

भारत के खिलाफ चेन्नई वनडे में खेलेंगे डेविड वॉर्नर?

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ पहले दो वनडे में टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन क्या चेन्नई वनडे में डेविड वॉर्नर खेलेंगे? दरअसल डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड और मिशेल मार्श ओपनिंग संभाल रहे हैं.

खासकर मिचेल मार्श ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. ऑलराउंडर ने दोनों वनडे में पचास रन का आंकड़ा पार कर लिया है, लेकिन डेविड वॉर्नर के लौटने पर किसे बाहर बैठना पड़ेगा?

तो आखिरी वनडे में नहीं खेलेंगे डेविड वॉर्नर?

माना जा रहा है कि डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ सीरीज के आखिरी वनडे में नहीं खेलेंगे. इसके पीछे की वजह ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर यानी ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.

इस वजह से डेविड वॉर्नर शायद चेन्नई वनडे मैच में नहीं खेलेंगे. इसके अलावा डेविड वार्नर आगामी आईपीएल और एशेज ट्रॉफी के लिए खुद को तरोताजा रखना चाहते हैं। दरअसल, आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है। वहीं, डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं।

Previous articleMI vs DC : दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को नौ विकेट से हराया, नौ ओवर में बनाए 110 रन
Next articleविराट कोहली के 100 शतक को लेकर, पाकिस्तान के दिग्गज खिलाडी का बड़ा बयान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here