Ind Vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। क्रिकेट के मैदान में दोनों टीमों के बीच की जंग काफी मशहूर है। पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तो टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। इसी सीरीज से एक किस्सा सामने आया है, जहां भारतीय क्रिकेटर ने पूर्व कोच रवि शास्त्री से झूठ बोला था।
टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर.के. श्रीधर ने अपनी किताब में एक किस्से का जिक्र किया है। आर श्रीधर ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीत में गाबा की लड़ाई सभी को याद है, लेकिन हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन की साझेदारी ने तीसरे टेस्ट में कमाल कर दिखाया जो ड्रॉ रहा।
PCB को BCCI का बड़ा झटका : एशिया कप के लिए पाक नहीं जाएगी टीम इंडिया, फैसले पर अटल जय शाह
दरअसल हुआ यूँ कि ‘टीम इंडिया’ को मैच बचाना था और ये दोनों बल्लेबाज़ रह गए। तभी टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने शार्दुल ठाकुर को फोन किया, जो उस मैच में नहीं खेल रहे थे। उन्होंने शार्दुल से कहा कि वह हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन को बताएं कि विहारी तेज गेंदबाज खेलेंगे, अश्विन स्पिन खेलेंगे और एक भी नहीं लेंगे।
शार्दुल ठाकुर ने यहां रवि शास्त्री को ओके कहा, लेकिन जब वे विहारी-अश्विन के पास पहुंचे तो उन्होंने कहा कि अंदर से बहुत कुछ कहा गया है, लेकिन तुम दोनों बेहतर कर रहे हो और बस अपने हिसाब से खेलते रहो। आर श्रीधर ने अपनी किताब में कहा है कि शार्दुल ने तब सही फैसला लिया था और उनका बल्लेबाजों पर सही प्रभाव पड़ा था।
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछली सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत दर्ज की थी. पहले मैच में भारत 36 रन पर ऑलआउट हो गया था, इसके बाद टीम इंडिया ने वापसी करते हुए सीरीज अपने नाम की थी।