Ind Vs Aus

Ind Vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 9 फरवरी को नागपुर में खेला जाना है। सीरीज शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) अभी पूरी तरह से अपनी चोट से नहीं उबरे हैं और वह पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। दिल्ली टेस्ट में भी उनकी उपलब्धता पर संकट बना हुआ है।

मिशेल स्टार्क

जोश हेजलवुड ने बेंगलुरु के एलूर में आयोजित अभ्यास शिविर में भी हिस्सा नहीं लिया, इस दौरान वह केवल खिलाड़ियों की मदद करते नजर आए। पहले मैच में जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड आ सकते हैं।

जोश हेजलवुड

ऑस्ट्रेलिया के लिए यह और भी बुरी खबर है क्योंकि मिशेल स्टार्क भी चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ये दोनों गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी की रीढ़ माने जाते हैं ऐसे में इन दिनों उनकी गैरमौजूदगी बड़ा संकट बन सकती है.

Ind Vs Aus : पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर.के. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

Ind Vs Aus : ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम

पैट कमिंस (c), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (vc) मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर

Ind Vs Aus : टेस्ट सीरीज शेड्यूल

  • पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
  • दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
  • तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
  • चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद
Previous articleInd Vs Aus: जब टीम इंडिया के इस क्रिकेटर ने झूठ बोला, नहीं मानी कोच रवि शास्त्री की बात
Next articleIND vs AUS: कहीं मजबूती कमजोरी ना बन जाये, स्पिन के खिलाफ संभलकर खेलेगी टीम इंडिया, बांग्लादेश में हुई थी फजिहत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here