IND vs AUS Test Series : ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को सता रहा हार का डर, भारतीय पिचों पर उठाए सवाल

90
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हीली

फरवरी-मार्च के महीने में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आयोजन किया जाना है। इस सीरीज के शुरू होने में अभी कुछ दिन बाकी हैं, लेकिन बयानों का दौर शुरू हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हीली ने भारतीय पिचों को लेकर सवाल उठाए हैं।

IND vs AUS Test Series : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी-मार्च में चार मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम करीब छह साल बाद भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। इससे पहले उन्होंने आखिरी बार साल 2017 में टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था, जहां विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से जीती थी।

इयान हीली को चिंता सता रही है

इस सीरीज के शुरू होने में अभी कुछ दिन बाकी हैं, लेकिन बयानों का दौर शुरू हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हीली ने भारतीय पिचों को लेकर सवाल उठाए हैं। हीली आशंकित है कि नागपुर, दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद की पिचों को स्पिन के अनुकूल बनाया जा सकता है।

हीली को एसईएन रेडियो से कहा, उनके पास (भारत) एक अच्छी टीम है, लेकिन मैं उनके स्पिनरों से बहुत डरता नहीं हूं जब तक कि वे अजीबोगरीब विकेट नहीं बनाते हैं, जैसे कि पिछली बार आधी सीरीज में हुआ था। दो विकेट तो डरावने, अनुचित थे और पहले ही दिन से स्पिनर्स का दबदबा हो गया था।

इयान हीली ने आगे कहा, ‘इस तरह के विकेटों पर वे हमसे बेहतर खेलेंगे, लेकिन अगर उन्हें सपाट भारतीय विकेट मिलते हैं, अच्छी सपाट बल्लेबाजी वाले विकेट मिलते हैं और गेंदबाजों को वास्तव में कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, तो मुझे लगता है कि हम जीत सकते हैं।’ मेरा अनुमान है कि भारत 2-1 से जीतेगा।

ऑस्ट्रेलिया ने चार स्पिनर्स को शामिल किया 

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के दौरे के लिए नाथन लियोन, मिचेल स्वेपसन, एश्टन एगर और अनकैप्ड टॉड मर्फी को शामिल किया है। सीरीज से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को झटका लगा है।

क्योंकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 9 फरवरी से होने वाले पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. स्टार्क को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान उंगली में चोट लगी थी और वह दिल्ली टेस्ट से पहले टीम से जुड़ेंगे।

हीली का मानना है कि अगर स्टार्क दूसरे टेस्ट के लिए समय पर लौट भी आते हैं तो उन्हें मैच अभ्यास नहीं मिलने की चिंता होगी। मेरी चिंता उसके (स्टार्क) के पहले टेस्ट में नहीं खेलने को लेकर है।

अगर स्टार्क पहले टेस्ट के लिए नहीं होंगे तो उन्हें दूसरे टेस्ट की तैयारी के लिए समय नहीं मिलेगा। इसके बाद कोई अभ्यास मैच भी नहीं है। हीली ने उम्मीद जताई कि ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज सीरीज में सफल होगी।

More Xplore