Pat Cummins

IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने से पहले कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने बड़ा बयान दिया है। भारतीय सरजमीं पर मिलने वाली स्पिन चुनौती के बारे में उन्होंने कहा कि, उनके पास भी काफी विकल्प हैं।

दोनों टीमों के बीच पहला मैच नौ फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। सीरीज की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच से 10 दिन पहले भारत पहुंची थी। उन्होंने बैंगलोर में भी अभ्यास किया। पैट कमिंस भारत आने के बाद पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आए।

इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम को चुनौती भी दी। कमिंस ने कहा कि उनके पास टीम में अच्छे स्पिन गेंदबाज भी हैं. अपनी रणनीति को लेकर कंगारू कप्तान ने कहा कि वह इसके बारे में नागपुर में ही बताएंगे. उनसे पूछा गया कि क्या वह दो स्पिनरों के साथ जाएंगे। इस पर कमिंस ने कहा, मैं अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकता।

IND vs AUS Test : लियोन का साथ देने के लिए कई स्पिनर : कमिंस

Pat Cummins
Pat Cummins

उन्होंने आगे कहा, पहले टेस्ट में हमारी रणनीति कैसी होगी, यह परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। इसके बारे में नागपुर पहुंचकर देखते हैं। यह हमारे लिए अच्छी बात है कि एश्टन एगर आखिरी बार दौरे पर हमारे साथ हैं।

स्वेपसन ने दो विदेशी दौरे भी किए हैं। हमारी टीम के पास अनुभव है। स्पिन विभाग में अनुभवी नाथन लियोन का समर्थन करने के लिए कई खिलाड़ी हैं। वहीं, ट्रैविस हेड अच्छी ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने में सक्षम हैं।

IND vs AUS Test : कमिंस ने तेज गेंदबाजी पर भी बयान दिया

जहां स्पिन गेंदबाजी को लेकर काफी बातें हो रही हैं वहीं कमिंस ने कहा कि किसी को भी हमारे डराने वाले तेज आक्रमण के बारे में नहीं भूलना चाहिए।

मुझे लगता है कि कभी-कभी कुछ स्पिनरों के बारे में बात करते समय आप भूल जाते हैं कि हमारे कई तेज गेंदबाज सभी परिस्थितियों में कितने अच्छे रहे हैं। एससीजी (सिडनी) की कुछ विकेटों पर भी तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ नहीं है लेकिन उन्होंने वहां भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

मैच तारीख जगह समय
पहला टेस्ट 9-13 फरवरी नागपुर सुबह 9:30 बजे
दूसरा टेस्ट 17-21 फरवरी दिल्ली सुबह 9:30 बजे
तीसरा टेस्ट 1-5 मार्च धर्मशाला सुबह 9:30 बजे
चौथा टेस्ट 9-13 मार्च अहमदाबाद सुबह 9:30 बजे

MoreXplore

Previous articleRanji Trophy : सूर्यांश रैना ने रणजी में अपने बल्ले से कहर ढाया, गेंदबाजों की जमकर पिटाई कर ठोक डाले 684 रन
Next articleIND vs AUS: तिलक नहीं लगाने पर उमरान मलिक के विवाद के बाद सामने आई नई तस्वीर, आलोचकों को मिला करारा जवाब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here