IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और आखिरी मैच नौ मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा। टीम इंडिया की नजरें गुरुवार को जब नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचेंगी तो उसकी नजरें सीरीज 3-1 से जीतने पर होंगी।
फिलहाल भारत 2-1 से आगे है। इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। टीम इंडिया दो साल बाद यहां टेस्ट मैच खेलेगी। आखिरी बार उसने मार्च 2021 में इंग्लैंड का सामना किया था।
अहमदाबाद में 2008 के बाद से टीम इंडिया एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है। उसे पिछली बार यहां दक्षिण अफ्रीका ने हराया था। अप्रैल 2008 में, अफ्रीकी टीम ने एक पारी और 90 रनों से मैच जीत लिया।
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ये वही मैच था जिसमें भारत की पहली पारी 72 रनों पर सिमट गई थी. तब से भारत ने यहां पांच टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से तीन जीते और दो ड्रॉ रहे।
भारत इस मैदान पर हारा था पहला टेस्ट
भारत पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में टेस्ट खेलेगा। टीम इंडिया ने यहां कंगारुओं के खिलाफ तीन वनडे मैच खेले हैं। इसमें 2011 विश्व कप का क्वार्टर फाइनल मैच भी शामिल है।
भारत ने यहां तीन वनडे में ऑस्ट्रेलिया को दो बार हराया है। एक मैच में उन्हें हार मिली थी। टेस्ट मैच की बात करें तो भारत ने यहां अपना पहला टेस्ट नवंबर 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उस मैच में टीम को 138 रन से हार मिली थी।
अहमदाबाद में भारत टेस्ट मैच के नतीजे
भारत को अंतिम टेस्ट में चाहिए जीत
भारत ने नागपुर में पहला टेस्ट पारी और 132 रन से जीता था। इसके बाद उन्होंने दिल्ली टेस्ट छह विकेट से जीता था। ऑस्ट्रेलियाई टीम इंदौर लौट गई। उन्होंने तीसरा टेस्ट नौ विकेट से जीतकर सीरीज में वापसी की।
भारत के लिए चौथा टेस्ट जीतना बेहद जरूरी है। अगर उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो उसे यह टेस्ट जीतना होगा। अगर टीम इंडिया यह मैच हार जाती है तो उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका की हार के लिए दुआ करनी होगी।