Steve Smith

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरे वनडे में स्टीव स्मिथ एक बार फिर फ्लॉप रहे। स्मिथ अपना खाता भी नहीं खोल सके और हार्दिक पांड्या ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

भारतीय ऑलराउंडर ने महज तीन गेंदों में स्मिथ की पारी का अंत कर दिया। जीरो पर आउट होने के साथ ही स्मिथ के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।

स्मिथ के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

दरअसल, स्मिथ को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम में हर बल्लेबाज ने दहाई अंक में रन बनाए। स्मिथ इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे जो दहाई अंक तक नहीं पहुंच सके।

वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई बल्लेबाज शून्य पर पवेलियन लौटा हो और टीम के अन्य सभी खिलाड़ियों ने दहाई अंक में स्कोर किया हो। इस तरह स्मिथ के नाम एक और शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

स्मिथ पांचवीं बार हार्दिक का शिकार बने

हार्दिक ने वनडे की 8 पारियों में स्मिथ को 5वीं बार पवेलियन की राह दिखाई। इसी के साथ हार्दिक वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार स्मिथ को आउट करने वाले दूसरे गेंदबाज भी बन गए हैं।

इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज आदिल राशिद सबसे ज्यादा बार स्मिथ का शिकार बने हैं। राशिद ने वनडे में छह बार कंगारू बल्लेबाज का विकेट लिया है।

स्मिथ पूरे दौरे के दौरान रनों के लिए तरसते हैं

इस पूरी सीरीज में स्टीव स्मिथ का बल्ला खामोश रहा है। पहले वनडे में भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और वह सिर्फ 22 रन ही बना पाए।

वहीं, टेस्ट सीरीज में भी स्मिथ बल्ले से रंग नहीं जमा पाए थे। कंगारू ओपनर एक बार भी फिफ्टी का आंकड़ा पार करने में नाकाम रहे थे।

Previous articleIND vs AUS Live Score : भारत का तीसरा विकेट 146 रन पर गिरा, लोकेश राहुल 32 रन बनाकर आउट
Next articleMI-W Vs UPW-W WPL 2023 Eliminator Live Streaming | जानें कब और कैसे देखें मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स एलिमिनेटर मैच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here