IND vs AUS : रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिर हुए फेल, खराब शॉट खेलकर गंवाया विकेट

0
9
रन आउट होने के बाद रोहित काफी निराश नजर आए

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच जीतना टीम इंडिया के लिए काफी अहम है। इस टेस्ट मैच को जीतकर टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी। चौथे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बोर्ड पर लगा दिए। वहीं, टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया है।

दूसरे दिन की समाप्ति तक भारत ने बिना कोई विकेट खोए 36 रन बना लिए थे। दोनों सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और रोहित शर्मा लय में नजर आए। लेकिन तीसरे दिन की शुरुआत में कप्तान रोहित शर्मा मैथ्यू कुह्नमैन का शिकार हो गए और महज 35 रन पर विकेट गंवा बैठे।

हिटमैन रोहित शर्मा सस्ते में पवेलियन लौटे

रोहित शर्मा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत शानदार अंदाज में की। नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने 120 रनों की शतकीय पारी खेली थी. लेकिन उसके बाद रोहित शर्मा अब तक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं.

चौथे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने शुरुआत में कुछ अच्छे शॉट जरूर खेले लेकिन वह इसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके। वह मैथ्यू कुह्नमैन की गेंद पर गलत शॉट खेलकर 35 रन पर आउट हो गए।

21वें ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने खराब शॉट खेला और मार्नस लाबुशेन को आसान कैच दे बैठे। रोहित शर्मा को बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन यहां भी उन्हें सस्ते में पवेलियन लौटना पड़ा।

रोहित का और खास रिकॉर्ड 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के तीसरे दिन रोहित शर्मा ने अपने करियर में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। भारतीय कप्तान ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 17 हजार रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले रोहित भारत के छठे खिलाड़ी बन गए हैं।

वहीं अगर मैच की बात करें तो तीसरे दिन के पहले सत्र की समाप्ति तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 129 रन बना लिए हैं. भारत फिलहाल ऑस्ट्रेलिया से 351 रनों से पीछे है। शुभमन गिल (65 रन) और चेतेश्वर पुजारा (22 रन) क्रीज पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here