Ravindra Jadeja

India vs Australia 1st Test: लंबे समय से चोट से जूझ रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Star all-rounder Ravindra Jadeja) को भी शामिल किया गया है।

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने रवींद्र जडेजा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम लिया है जो इस सीरीज में रवींद्र जडेजा के लिए खतरा साबित हो सकता है।

क्या पहले टेस्ट मैच से बाहर होंगे रवींद्र जडेजा?

दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच नौ फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (वीसीए स्टेडियम) में खेला जाएगा।

रवि शास्त्री का मानना है कि सीरीज के पहले मैच में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल में से सिर्फ एक खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा।एक टीवी चैनल से बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि अक्षर पटेल भी रवींद्र जडेजा की तरह खिलाड़ी हैं।

दोनों लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज हैं और निचले क्रम में बल्लेबाजी कर उपयोगी पारियां खेलते हैं। एक जैसी स्किल्स होने की वजह से दोनों में से कोई एक ही प्लेइंग इलेवन में एक ही जगह बनाएगा।

अक्षर पटेल को मिल सकता है मौका

33 साल के रवींद्र जडेजा पिछले 5 महीने से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम में खेलने का मौका मिल रहा था।

अक्षर पटेल ने हाल के दिनों में तीनों फॉर्मेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है ऐसे में अक्षर पटेल कप्तान रोहित की पहली पसंद साबित हो सकते हैं।

टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक

रवींद्र जडेजा के दाहिने घुटने में चोट लगी थी। एशिया कप 2022 में उन्हें 2 मैच खेलने के बाद ही बाहर कर दिया गया था। इसके बाद उनकी इस चोट की सर्जरी भी हुई थी और तभी से वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में थे।

रवींद्र जडेजा भारतीय टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने भारत के लिए 60 टेस्ट मैचों में 24.71 की औसत से 242 विकेट लिए और 3 शतकों के साथ 36.57 की औसत से 2523 रन बनाए।

More Xplore

Previous articleRishabh Pant : ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले ऋषभ पंत की इस पोस्ट ने मचाया बवाल, फैंस के लिए आई ये बड़ी खुशखबरी
Next articleIND vs PAK : एशिया कप 2023 को लेकर बदले पाकिस्तान के तेवर, अब इस देश में खेलने को तैयार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here