IND vs AUS | भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच का पहला दिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए कई मायनों में खास रहा।
दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में देश के तीन सबसे चर्चित चेहरे एक साथ आए। अहमदाबाद में पहले दिन का खेल शुरू होने से पहले राष्ट्रगान के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली एक साथ खड़े हुए।
पीएम मोदी, कोहली और रोहित को एक साथ राष्ट्रगान गाते देख भावुक हुए भारतीय फैन्स देश की तीन महान हस्तियों को एक साथ राष्ट्रगान गाते हुए देखना हर भारतीय के लिए एक भावनात्मक क्षण था।
What a great feeling. Captain Rohit Sharma and PM Narendra Modi during the national anthem 🥹. pic.twitter.com/LuYDb6DLN9
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) March 9, 2023
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच से पहले राष्ट्रगान के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं और हर कोई इन्हें शेयर कर रहा है।
पहले दिन का खेल शुरू होने से ठीक पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी राष्ट्रगान के लिए मैदान में पहुंचे। इस दौरान खिलाड़ियों के साथ उनके प्रधानमंत्री भी थे। दोनों देशों के नेताओं ने अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की और राष्ट्रगान के लिए एक साथ खड़े हुए।
A special welcome & special handshakes! 👏
The Honourable Prime Minister of India, Shri Narendra Modiji and the Honourable Prime Minister of Australia, Mr Anthony Albanese meet #TeamIndia & Australia respectively. @narendramodi | @PMOIndia | #TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/kFZsEO1H12
— BCCI (@BCCI) March 9, 2023
इस मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री पहले दिन का खेल देखने के लिए मैदान पर पहुंचे थे. इस मैच में खेल शुरू होने से पहले दोनों देशों के नेताओं ने अपने देश की टीम के कप्तानों को विशेष कैप देकर सम्मानित किया.
इसके बाद दोनों ने मिलकर मैदान का चक्कर लगाया और फिर राष्ट्रगान के समय अपने खिलाड़ियों के साथ खड़े रहे. रवि शास्त्री ने दोनों नेताओं को भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संबंधों के 75 गौरवशाली वर्षों के बारे में भी जानकारी दी। दोनों नेताओं को बीसीसीआई की तरफ से खास कलाकृति भी दी गई।
दोनों देशों के प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए स्टेडियम परिसर में बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए थे। होर्डिंग्स पर पंचलाइन “75 Years of Friendship through Cricket” है। होर्डिंग्स में दोनों देशों के पूर्व और वर्तमान क्रिकेट के दिग्गजों को भी दिखाया गया है।