IND vs AUS Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज विशाखापत्तनम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने पहला वनडे पांच विकेट से जीता था। ऐसे में आज जीत हासिल कर टीम इंडिया सीरीज में अजेय बढ़त लेने के इरादे से उतरी है। कप्तान रोहित शर्मा की वापसी से टीम को मजबूती मिली है।
भारत की आधी टीम आउट
भारतीय टीम की हालत पतली हो गई है. सीन एबॉट ने हार्दिक पांड्या को चलता किया। हार्दिक ने सीन एबॉट की गेंद को पुश करने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्लिप कॉर्डन पर गई जहां स्मिथ ने शानदार कैच लपका। भारतीय टीम का बुरा हाल पहले मैच में भी हुआ था और उसने 100 रन से पहले पांच विकेट गंवा दिए थे, तब केएल राहुल ने पारी को संभाला। आज जिम्मेदारी विराट कोहली और रवींद्र जडेजा पर आ पड़ी है. 10.2 ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 52 रन है.
भारत को छठा झटका
भारत को छठा झटका 16वें ओवर में लगा। विराट कोहली 35 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके लगाए। भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही है. टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया है। कोहली को नाथन एलिस ने पगबाधा आउट किया।
India lose their sixth wicket!
Nathan Ellis dismisses Virat Kohli for 31. #INDvAUS | 📝 Scorecard: https://t.co/5ISBBNMhiZ pic.twitter.com/LiiaZc4hqA
— ICC (@ICC) March 19, 2023
इससे पहले स्टार्क ने चार और सीन एबॉट ने एक विकेट हासिल किया। शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव अपना खाता भी नहीं खोल सके। कप्तान रोहित शर्मा 13 रन, केएल राहुल नौ रन और हार्दिक पंड्या एक रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं। 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर छह विकेट पर 73 रन है।
13 ओवर के बाद भारत 65/5
13 ओवर के बाद भारत ने पांच विकेट खोकर 65 रन बना लिए हैं। फिलहाल विराट कोहली 29 रन बनाकर क्रीज पर हैं और रवींद्र जडेजा आठ रन बनाकर खेल रहे हैं। पिछले वनडे की तरह इस मैच में भी भारतीय टॉप ऑर्डर फेल रहा। पिछले मैच में भारत ने 39 रन पर चार विकेट गंवाए थे।
Mitchell Starc on 🔥
He has his fourth as KL Rahul walks back. #INDvAUS | 📝 Scorecard: https://t.co/5ISBBNMhiZ pic.twitter.com/e81rUMqido
— ICC (@ICC) March 19, 2023
इस मैच में टीम इंडिया को 49 रन पर पांच झटके लगे थे। शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव खाता भी नहीं खोल सके थे। कप्तान रोहित शर्मा 13 रन, केएल राहुल नौ रन और हार्दिक पंड्या एक रन बनाकर आउट हुए। मिचेल स्टार्क ने चार विकेट लिए, जबकि शॉन एबॉट को एक विकेट मिला।
हार्दिक भी पवेलियन लौटे
राहुल के आउट होने के बाद टीम इंडिया उबर भी नहीं पाई थी कि अगले ओवर में सीन एबॉट ने भारत को एक और झटका दे दिया. एबॉट ने 10वें ओवर में 49 रन पर हार्दिक पंड्या को स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया।
Mitchell Starc strikes early for Australia ☝️
Shubman Gill is back in the pavilion! #INDvAUS | 📝 Scorecard: https://t.co/5ISBBNMhiZ pic.twitter.com/XZjAlQJfK8
— ICC (@ICC) March 19, 2023
हार्दिक एक रन ही बना सके। स्मिथ ने हवा में डाइव लगाते हुए कैच लपका। 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 51 रन है. इस समय रवींद्र जडेजा और विराट कोहली क्रीज पर हैं।
केएल राहुल भी आउट
भारत को चौथा झटका नौवें ओवर में लगा। मिचेल स्टार्क कहर बरपा रहे हैं। टीम इंडिया के जो भी चारों विकेट गिरे हैं, उनमें से सभी चार विकेट स्टार्क ने लिए हैं। उन्होंने अब पिछले मैच के हीरो रहे केएल राहुल को अपना शिकार बनाया है. राहुल 12 गेंदों में नौ रन बना सके।
स्टार्क ने राहुल को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इससे पहले वह शुभमन गिल (0), रोहित शर्मा (13), सूर्यकुमार यादव (0) को भी पवेलियन भेज चुके हैं। भारत का स्कोर नौ ओवर के बाद चार विकेट पर 49 रन है। फिलहाल कोहली-हार्दिक क्रीज पर हैं।
स्टार्क ने रोहित-सूर्या को एक ओवर में किया आउट
भारत ने पहले पांच ओवर के अंदर तीन विकेट गंवा दिए हैं। शुभमन गिल पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क के हाथों कैच आउट हुए। इसके बाद पारी के पांचवें ओवर में उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को आउट किया. ओवर की चौथी गेंद पर स्टार्क ने रोहित को स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच करा दिया।
रोहित 15 गेंदों में दो चौकों की मदद से 13 रन ही बना सके. इसके बाद अगली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। सूर्य उसी तरह आउट हुए जैसे पिछले मैच में आउट हुए थे। सूर्य लगातार दूसरे वनडे में खाता नहीं खोल सके। भारत का स्कोर पांच ओवर के बाद तीन विकेट पर 32 रन है। फिलहाल विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर हैं।
कोहली-रोहित की आक्रामक बल्लेबाजी
तीन ओवर के बाद भारत ने एक विकेट खोकर 29 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं। कोहली आठ गेंदों में 14 रन और रोहित आठ गेंदों में 11 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इससे पहले मिचेल स्टार्क ने शुभमन गिल को लाबुशेन के हाथों कैच कराया. गिल खाता भी नहीं खोल सके।
भारत को लगा पहला झटका
भारत को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा। शुभमन गिल पारी की तीसरी गेंद पर आउट हो गए। उन्हें मिचेल स्टार्क ने लाबुशेन के हाथों लपका. शुभमन खाता भी नहीं खोल सके। एक ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर आठ रन है. इस समय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रीज पर हैं।
रोहित-शुभमन कर रहे ओपनिंग
भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरे हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले ओवर में मिचेल स्टार्क गेंदबाजी कर रहे हैं।
दोनों टीमों का हाल इस प्रकार है
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (सी), मार्नस लेबुस्चगने, एलेक्स केरी (डब्ल्यूके), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, शॉन एबॉट, नाथन एलिस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा।