IND vs AUS Live Score : ऑस्ट्रेलिया 378/6, अश्विन ने एक ओवर में लिए दो विकेट, ग्रीन के बाद कैरी लौटे पवेलियन

91
रविचंद्रन अश्विन

IND vs AUS Live Score : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच खेला जा रहा है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की दृष्टि से भारत के लिए यह मैच जीतना जरूरी है। टॉस जीतकर पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोकर 255 रन बनाए। आज दूसरे दिन का खेल जारी है।

ऑस्ट्रेलिया को एक ओवर में दो झटके

ऑस्ट्रेलिया को दूसरे दिन कैमरन ग्रीन के रूप में पहला झटका लगा। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों कैच कराया। ग्रीन 170 गेंदों में 114 रन बनाकर आउट हुए। आउट होने से पहले ग्रीन ने उस्मान ख्वाजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 208 रन की पार्टनरशिप की। इसके बाद एलेक्स कैरी मैदान पर आए।

अश्विन ने भी उन्हें इसी ओवर में अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया। कैरी इस सीरीज में पांचवीं बार अश्विन का शिकार बने। फिलहाल उस्मान ख्वाजा 162 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक छह विकेट खोकर 378 रन बनाए हैं। ख्वाजा के साथ मिचेल स्टार्क क्रीज पर हैं।

पहले दिन क्या हुआ?

अहमदाबाद की सपाट पिच पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हेड और ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। इसके बाद हेड (32) और लाबुशेन (3) आउट हुए, लेकिन स्मिथ ने ख्वाजा के साथ बड़ी साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया।

स्मिथ (38) अर्धशतक नहीं लगा सके और उनके बाद आए पीटर हैंड्सकॉम्ब (17) भी छोटे स्कोर पर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद ग्रीन और ख्वाजा ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया. इस बीच ख्वाजा ने अपना शतक भी पूरा किया। वहीं, ग्रीन अर्धशतक के करीब हैं। भारत के लिए शमी ने दो और अश्विन-जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।

कैमरून ग्रीन का शतक

उस्मान ख्वाजा के बाद कैमरन ग्रीन ने भी भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है. उन्होंने एक शतक भी लगाया है। ग्रीन ने जडेजा की गेंद पर चौके के साथ अपना शतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक था। फिलहाल ग्रीन 147 गेंदों में 100 रन और ख्वाजा 153 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए अब तक 180 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप हो चुकी है।

दूसरे दिन लंच तक भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते रहे

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे दिन लंच तक अपनी पहली पारी में चार विकेट खोकर 347 रन बनाए। भारतीय गेंदबाज दूसरे दिन अब तक बेअसर नजर आए हैं और विकेटों को तरस रहे हैं। दूसरे दिन अब तक 29 ओवर फेंके जा चुके हैं।

लेकिन भारतीय टीम को आज एक भी विकेट नहीं मिला। इस समय उस्मान ख्वाजा 354 गेंदों में 150 रन और कैमरून ग्रीन 135 गेंदों में 95 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पांच रन बनाते ही ग्रीन टेस्ट में अपना पहला शतक लगा देंगे। दोनों के बीच अब तक पांचवें विकेट के लिए 290 गेंदों में 177 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है।

उस्मान ख्वाजा के 150 रन पूरे 

ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोकर 337 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा ने चार चौकों के साथ अपना 150 रन पूरा किया। उन्होंने 347 गेंदें खेली हैं। ख्वाजा करीब आठ घंटे से बल्लेबाजी कर रहे हैं। उसने कल खोला और पूरे दिन खेला। आज भी वह बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं, कैमरून ग्रीन भी शतक के करीब हैं। उन्होंने 85 रन बनाए हैं। भारतीय गेंदबाज दूसरे दिन विकेट के लिए तरस रहे हैं।

भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरस गये 

ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोकर 328 रन बना लिए हैं। फिलहाल कैमरून ग्रीन 83 रन और उस्मान ख्वाजा 143 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारतीय गेंदबाज विकेटों के लिए तरस रहे हैं। फिलहाल इन दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 160 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप हो चुकी है.

ऑस्ट्रेलिया 300 रन के करीब

दूसरे दिन लगभग एक घंटा बीत चुका है और भारतीय टीम आज विकेटों के लिए तरस रही है. आज 17 ओवर में भारतीय टीम एक भी विकेट नहीं ले सकी है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर फिलहाल चार विकेट पर 296 रन है। कैमरन ग्रीन 65 रन और उस्मान ख्वाजा 129 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच अब तक पांचवें विकेट के लिए 126 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है।