IND vs AUS Live Score in Hindi : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है. आज प्रतियोगिता का तीसरा दिन है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए। जवाब में भारत ने 400 रन बनाए और 223 रनों की बढ़त ले ली। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी जारी है।
ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा
ऑस्ट्रेलिया को 42 रन के स्कोर पर चौथा झटका लगा। मैट रेनशॉ सात गेंदों में दो रन बनाकर अश्विन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। अश्विन की इस पारी में यह तीसरी सफलता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच हारने के कगार पर पहुंच गई है। अब ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की हार को टालना मुश्किल होगा. भारत के पास अब भी 181 रन की बढ़त है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट बाकी हैं।
ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा
ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट 34 रन के स्कोर पर गिरा है. रविचंद्रन अश्विन ने डेविड वार्नर को विकेटों के सामने फंसाया। वॉर्नर ने आउट होने से पहले दो चौके जड़े, लेकिन अश्विन इससे परेशान नहीं हुए और अपने प्लान पर अड़े रहे. इसका इनाम उन्हें विकेट के रूप में मिला। वॉर्नर ने 41 गेंदों में 10 रन बनाए। अब स्टीव स्मिथ के साथ मैट रेनशॉ क्रीज पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा
ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट 26 रन के स्कोर पर गिरा है. मार्नस लाबुशेन 28 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गए हैं। रवींद्र जडेजा ने उन्हें विकेटों के सामने लपका। लाबुशेन ने अपनी पारी में तीन चौके लगाए। अब डेविड वॉर्नर के साथ स्टीव स्मिथ क्रीज पर हैं. 12 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 26 रन है.
विराट ने वॉर्नर का कैच छोड़ा
डेविड वॉर्नर को विराट कोहली ने एक रन के स्कोर पर जीवनदान दिया। स्लिप में खड़े कोहली ने अश्विन की गेंद पर आसान कैच लपका, लेकिन गेंद उनके हाथ से फिसल गई। वॉर्नर इस मौके का फायदा उठा सकते हैं और बड़ी पारी खेल सकते हैं। आठ ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 20 रन है.
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट सात रन के स्कोर पर गिरा है. उस्मान ख्वाजा इस पारी में भी नाकाम रहे हैं. उन्होंने पहली पारी में एक रन बनाया और इस पारी में पांच रन बनाकर आउट हुए। रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें विराट कोहली के हाथों कैच कराया। ख्वाजा ने नौ गेंदों में एक चौके की मदद से पांच रन बनाए। अब डेविड वॉर्नर के साथ मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है. डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा की ओपनिंग जोड़ी क्रीज पर है। दोनों बड़ी साझेदारी कर अपनी टीम को संकट से बाहर निकालना चाहेंगे। इस मैच में वापसी करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को कम से कम दो दिन बल्लेबाजी करनी होगी और बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा। पहले कंगारू टीम भारत की 223 रन की बढ़त को खत्म करना चाहेगी। इसके बाद टीम की कोशिश भारत के सामने टारगेट सेट करने की होगी. हालांकि, यह आसान नहीं होगा।
भारत की पहली पारी 400 रन पर समाप्त हुई।
Edged & taken! @ashwinravi99 strikes in his first over 👌 👌
Virat Kohli takes the catch 👍 👍
Australia lose Usman Khawaja.
Follow the match ▶️ https://t.co/SwTGoyHfZx#TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/gAUfWqe4YR
— BCCI (@BCCI) February 11, 2023
भारत ने पहली पारी में 400 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अक्षर पटेल को क्लीन बोल्ड कर भारत की पारी का अंत किया। अक्षर पटेल ने 174 गेंदों में 84 रन बनाए। उनकी पारी में 10 चौके और एक छक्का शामिल है। अक्षर शतक से जरूर चूके, लेकिन उनकी शानदार पारी की बदौलत भारत ने 223 रनों की बढ़त ले ली।
नागपुर की पिच में स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही है और यह बढ़त निर्णायक साबित हो सकती है. भारत की पारी खत्म होने के साथ ही अंपायरों ने लंच का ऐलान कर दिया है. अब दिन के बाकी दो सेशन में भारतीय गेंदबाजों की कोशिश कंगारू टीम को समेटने की होगी.
क्या हुआ अब तक के मैच में?
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन कंगारू बल्लेबाज पूरी तरह विफल रहे। मार्नस लाबुशेन (49 रन) और स्टीव स्मिथ (37 रन) ने थोड़ी कोशिश की, लेकिन ये दोनों कुछ खास नहीं कर सके। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रन पर सिमट गई। जडेजा ने पांच और अश्विन ने तीन विकेट लिए। जवाब में भारत ने शानदार शुरुआत की।
पहले कप्तान रोहित ने शतक लगाया। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने 70 और अक्षर पटेल ने 84 रन बनाए। मोहम्मद शमी ने भी 37 रन बनाए और भारत का स्कोर 400 रन तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉड मर्फी ने सात और पैट कमिंस ने दो विकेट लिए। भारत के पास पहली पारी के आधार पर 223 रनों की बढ़त है, जो निर्णायक साबित हो सकती है.