IND vs AUS | भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन भारत के पक्ष में नहीं रहा। टीम पहले 262 रन पर ऑल आउट हो गई, जिसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बनाए।
भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है। टीम इंडिया की जीत के हीरो रवींद्र जडेजा रहे, जिन्होंने दूसरी पारी में सात विकेट लेकर कंगारुओं की कमर तोड़ दी।
जडेजा की गेंदबाजी का कमाल था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सुबह के सत्र में अपने नौ विकेट गंवा दिए। पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में 113 रन पर सिमट गई। फिर रोहित शर्मा की तूफानी 31 रन की पारी ने लक्ष्य को आसान कर दिया।
लेकिन टेस्ट मैच के तीसरे दिन का पहला सेशन पूरी तरह से भारत का रहा। ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में महज 114 रन पर ऑल आउट हो गई। इस दौरान भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 7 और अश्विन ने तीन विकेट लिए।
भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज की
भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही उसने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया को जीत के लिए 115 रन का टारगेट मिला था, जिसे उसने तीसरे दिन चाय से पहले ही हासिल कर लिया.
For his magnificent all-round performance including a brilliant 7⃣-wicket haul, @imjadeja receives the Player of the Match award 🏆#TeamIndia win the second #INDvAUS Test by six wickets 👌🏻👌🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/hQpFkyZGW8@mastercardindia pic.twitter.com/rFhCZZDZTg
— BCCI (@BCCI) February 19, 2023
भारत के लिए दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने 20 गेंदों पर 31 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने भी नाबाद 31 रन की उपयोगी पारी खेली। इस जीत के साथ ही भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.
रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया को चुटकियों में हराया
जब से रवींद्र जडेजा ने चोट के बाद टीम में वापसी की है, तब से वह टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में, जडेजा 7 विकेट और बल्ले से 70 रनों की पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच बने।
जडेजा दूसरे टेस्ट मैच में भी कुछ ऐसा ही प्रदर्शन कर रहे हैं। पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने 21 ओवर में 68 रन देकर 3 विकेट लिए। दूसरी पारी में भी रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की। रवींद्र जडेजा ने अपनी शानदार गेंदबाजी से खेल का रुख ही बदल दिया.
In his 1️⃣0️⃣0️⃣th Test, @cheteshwar1 finishes off the chase in style 🙌🏻#TeamIndia secure a 6️⃣-wicket victory in the second #INDvAUS Test here in Delhi 👏🏻👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/hQpFkyZGW8@mastercardindia pic.twitter.com/Ebpi7zbPD0
— BCCI (@BCCI) February 19, 2023
रवींद्र जडेजा ने दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 7 विकेट लिए। जडेजा ने तीसरा दिन शुरू होते ही सबसे पहले मार्नस को 35 रन पर पवेलियन भेजा. इसके बाद जडेजा ने एक-एक कर छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
पीटर हैंड्सकॉम्ब शून्य, एलेक्स कैरी 7 रन, पैट कमिंस शून्य, नाथन लियोन 8 रन और मैथ्यू कुह्नमैन शून्य पर जडेजा को अपना विकेट दे बैठे. जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में 12.1 ओवर में 42 रन देकर कुल 7 विकेट लिए। दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट अपने नाम किए।
भारत को जीत के लिए चाहिए 115 रन
भारतीय टीम को दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए सिर्फ 115 रनों की दरकार है. ओपनिंग करने उतरे केएल राहुल पीछे से फ्लॉप साबित हुए और 1 रन बनाकर नाथन लायन का शिकार बने। भारत इस समय 4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 14 रन बना चुका है, जबकि रोहित शर्मा 12 रन और चेतेश्वर पुजारा 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया 113 रन पर सिमट गया
इस मैच में भारत को जीत के लिए 115 रन का टारगेट मिला है. लंच से पहले ही ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी 113 रनों पर सिमट गई. जडेजा ने सात विकेट लिए। वहीं, अश्विन को तीन सफलता मिली। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी नौ विकेट 49 रन पर गंवाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 43 और लाबुशेन ने 35 रन बनाए। अब भारत के पास इस मैच को जीतने का सुनहरा मौका है। हालांकि चौथी पारी की वजह से भारत के लिए थोड़ी मुश्किल हो सकती है.