Ashwin

IND vs AUS Fourth Test | भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है, दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत ने अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 36 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम को आज 10 ओवर बल्लेबाजी करनी थी। फिलहाल कप्तान रोहित शर्मा 33 गेंदों में 17 रन और शुभमन गिल 27 गेंदों में 18 रन बनाकर नाबाद हैं।

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से 444 रन पीछे

टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया से 444 रन पीछे है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 480 रन पर खत्म हुई। उस्मान ख्वाजा ने 180 रन, कैमरन ग्रीन ने 114 रन और टॉड मर्फी ने 41 रन बनाए। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने छह विकेट लिए। तीसरे दिन भारतीय टीम रोहित-शुभमन की अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील करना चाहेगी।

ऑस्ट्रेलियाई पारी 480 रन पर खत्म

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की पहली पारी 480 रनों पर समाप्त हुई। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 255 रन से आगे खेलना शुरू किया। तब उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन क्रीज पर मौजूद थे। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 208 रन की पार्टनरशिप की।

IND vs AUS 4th Test

आउट होने से पहले कैमरून ग्रीन ने टेस्ट करियर का अपना पहला शतक लगाया। वह 170 गेंदों में 114 रन बनाकर आउट हुए। अश्विन ने ग्रीन को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच कराया। इसी ओवर में अश्विन ने एलेक्स कैरी को भी पवेलियन भेजा, कैरी खाता भी नहीं खोल सके।

अश्विन के नाम रिकॉर्ड

अश्विन ने इस पारी में कुल छह विकेट लिए। उन्होंने 32वीं बार टेस्ट में एक पारी में पांच विकेट लिए हैं। वहीं, भारत की धरती पर उन्होंने 26वीं बार ऐसा किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सातवीं बार अश्विन ने टेस्ट की एक पारी में पांच विकेट लिए हैं। उन्होंने कंगारुओं के खिलाफ टेस्ट में अब तक 113 विकेट लिए हैं। अश्विन के अलावा शमी को दो विकेट मिले। वहीं, अक्षर-जडेजा को एक-एक विकेट मिला।

मर्फी और लियोन की 70 रन की साझेदारी 

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 387 के स्कोर पर सातवां झटका लगा। रविचंद्रन अश्विन ने मिशेल स्टार्क को शॉर्ट लेग पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया। स्टार्क छह रन ही बना सके। चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट खोकर 409 रन बना लिए थे।

चाय के बाद पहले ही ओवर में उस्मान ख्वाजा को अक्षर पटेल ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. वे 422 गेंदों में 180 रन ही बना सके। इसके बाद नाथन लियोन और टॉड मर्फी ने नौवें विकेट के लिए 70 रन की पार्टनरशिप की। अश्विन ने मर्फी (41) को एलबीडब्ल्यू और फिर लियोन (34) को कोहली के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत 480 रन पर किया।

पहले दिन क्या हुआ?

अहमदाबाद की सपाट पिच पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हेड और ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। इसके बाद हेड (32) और लाबुशेन (3) आउट हुए, लेकिन स्मिथ ने ख्वाजा के साथ बड़ी साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया।

स्मिथ (38) अर्धशतक नहीं लगा सके और उनके बाद आए पीटर हैंड्सकॉम्ब (17) भी छोटे स्कोर पर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद ग्रीन और ख्वाजा ने पहले दिन कोई विकेट नहीं गिरने दिया। इस बीच ख्वाजा ने अपना शतक भी पूरा किया।

More Xplore 

Previous articleIND vs AUS Live Score : ऑस्ट्रेलिया 378/6, अश्विन ने एक ओवर में लिए दो विकेट, ग्रीन के बाद कैरी लौटे पवेलियन
Next articleAshwin’s Record : भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अश्विन के सबसे ज्यादा विकेट, कुंबले का तोडा रिकॉर्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here