भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच ड्रॉ हो गया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे।

जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी 571 रन पर खत्म हो गई। मैच खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 175 रन बना लिए थे। इसके बाद दोनों कप्तानों ने मैच ड्रा कराने का फैसला किया।

भारत ने पहले दो टेस्ट जीते

भारत में 15 महीने बाद कोई टेस्ट ड्रॉ हुआ है। इससे पहले नवंबर 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट ड्रॉ हुआ था। यह मैच ग्रीन पार्क, कानपुर में खेला गया था। तब से लेकर अब तक टीम इंडिया ने 12 टेस्ट खेले हैं और सिर्फ एक मैच ड्रॉ रहा है।

इस दौरान टीम इंडिया ने 8 टेस्ट जीते और 3 में हार का सामना करना पड़ा। भारत ने इस टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। टीम इंडिया ने नागपुर में पहला टेस्ट पारी और 132 रनों से और दूसरा टेस्ट 6 विकेट से जीता था। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में नौ विकेट लिए।

लगातार चौथी बार ट्रॉफी भारत के नाम

इन दोनों टेस्ट में जीत के साथ ही भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली. टीम इंडिया ने इस साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के साथ ही इतिहास भी रच दिया है। भारत ने लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच करीब 26 साल से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेली जा रही है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने लगातार चौथी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है।

चौथे टेस्ट में क्या हुआ?

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए। उस्मान ख्वाजा ने 180 रनों की पारी खेली, जबकि कैमरून ग्रीन ने 114 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा ट्रैविस हेड 32 रन, मार्नस लाबुशेन तीन रन, कप्तान स्टीव स्मिथ 38 रन, पीटर हैंड्सकॉम्ब 17 रन, एलेक्स कैरी शून्य, मिशेल स्टार्क छह रन, नाथन लियोन 34 रन और टॉड मर्फी 41 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से अश्विन ने छह विकेट लिए। वहीं, शमी को दो, जडेजा और अक्षर को एक-एक विकेट मिला।

भारत ने पहली पारी में 571 रन बनाए

भारत ने पहली पारी में 571 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया पर 91 रन की बढ़त हासिल की थी। टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने 128 रन और विराट कोहली ने 186 रन की शानदार पारी खेली।

वहीं, कप्तान रोहित शर्मा 35 रन, चेतेश्वर पुजारा 42 रन, रवींद्र जडेजा 28 रन, श्रीकर भरत 44 रन, अक्षर पटेल 79 रन, अश्विन सात रन बनाकर आउट हुए। उमेश यादव खाता भी नहीं खोल सके, श्रेयस अय्यर रिटायर्ड हर्ट होने के कारण बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नहीं आ सके।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 175 रन बनाए

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 175 रन बनाए। मैथ्यू कुह्नमैन को अश्विन ने छह रन बनाकर आउट किया। इसके बाद ट्रेविस हेड को अक्षर पटेल ने 90 रन बनाकर क्लीन बोल्ड कर दिया। मार्नस लाबुशेन 63 और स्टीव स्मिथ 10 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके बाद दोनों टीमें टेस्ट ड्रॉ कराने पर राजी हो गईं।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरिज 1996 से शुरू 

दिल्ली टेस्ट जीतते ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 2-0 की बढ़त बना ली थी। वहीं, टीम के चार टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज हारने की सारी संभावनाएं खत्म हो गईं। अगर सीरीज ड्रॉ होती तो भी भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखता।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 1996 में हुई थी, तब से दोनों टीमों में से सिर्फ भारत ने लगातार चार बार इस पर कब्जा जमाया है। 1996 से पहले यह भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के नाम से खेला जाता था।

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का इतिहास

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 16 बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेली जा चुकी है। इनमें से 11 बार टीम इंडिया ने इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है। भारत ने 1996/97, 1997/98, 2000/01, 2003/04, 2008/09, 2010/11, 2012/13, 2016/17, 2018/19, 2020/21, 2022/23 में यह ट्रॉफी जीती। नाम किया।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पांच बार यह ट्रॉफी जीती है। उन्होंने 1999/00, 2004/05, 2007/08, 2011/12, 2014/15 में इस ट्रॉफी पर कब्जा किया। कुल मिलाकर दोनों टीमों के बीच कुल 28 टेस्ट सीरीज खेली गई हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 12 सीरीज जीती हैं, जबकि टीम इंडिया ने 11 सीरीज जीती हैं, पांच सीरीज ड्रॉ रही हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

साल रिजल्ट
1996/97 भारत अपने देश में 1-0 से जीता
1997/98 भारत अपने देश में 2-1 से जीता
1999/00 भारत ऑस्ट्रेलिया में 3-0 से हारा
2000/01 भारत अपने देश में 2-1 से जीता
2003/04 भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज 1-1 से
ड्रॉ (भारत ने ट्रॉफी रिटेन किया)
2004/05 भारत अपने देश में 2-1 से हारा
2007/08 भारत ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से हारा
2008/09 भारत अपने देश में 2-0 से जीता
2010/11 भारत अपने देश में 2-0 से जीता
2011/12 भारत ऑस्ट्रेलिया में 4-0 से हारा
2012/13 भारत अपने देश में 4-0 से जीता
2014/15 भारत ऑस्ट्रेलिया में 2-0 से हारा
2016/17 भारत अपने देश में 2-1 से जीता
2018/19 भारत ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से जीता
2020/21 भारत ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से जीता
2022/23 भारत अपने देश में 2-1 से जीता

भारत डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचा

न्यूजीलैंड द्वारा श्रीलंका को हराने के बाद भारत पहले ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है। ऐसे में यह परीक्षा महज एक औपचारिकता थी। अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जून में द ओवल में खेला जाएगा।

Previous articleUPW vs MI | हरमनप्रीत कौर के तूफानी अर्धशतक से जीती मुंबई इंडियंस, यूपी वॉरियर्स को आठ विकेट से हराया
Next articleWPL 2023 : बेकार गया एलिस पैरी का अर्धशतक, दिल्ली ने बैंगलोर को छह विकेट से हराया, कैप-जोनासन ने दिलाई DC को जीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here