LIVEIndia-Australia Second Test Ashwin second bowler to take 100 wickets in BGT Australia 188/6

IND vs AUS | भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली में खेला जा रहा है। इस मैच में दो दिन का खेल हो चुका है और पहला मैच पारी से हारने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच में बेहतर स्थिति में है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत से 62 रन आगे नौ विकेट शेष है। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी करनी है और उसके बाद चौथी पारी में टीम इंडिया को लक्ष्य का पीछा करना होगा। अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम 200 रन से ज्यादा का टारगेट देती है तो टीम इंडिया के लिए इसे हासिल करना मुश्किल हो सकता है।

दो दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का दूसरी पारी में स्कोर 61/1 है. ट्रैविस हेड 39 और मार्नस लाबुशेन 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 12 ओवर में 61 रन बनाए। ऐसे में साफ है कि कंगारू टीम तेजी से रन बनाकर भारत के सामने बड़ा लक्ष्य रखना चाहती है।

क्या हुआ अब तक के मैच में?

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वार्नर और ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। वॉर्नर 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद लाबुशेन और स्टीव स्मिथ लगातार गेंदों पर अश्विन का शिकार बने।

लाबुशेन ने 18 रन बनाए और स्मिथ पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए. ट्रेविस हेड भी 12 रन बनाकर शमी का दूसरा शिकार बने। इसके बाद ही उस्मान ख्वाजा भी 81 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने। राहुल ने शानदार कैच लपका और उन्हें पवेलियन भेजा।

छठे नंबर पर आए पीटर हैंड्सकॉम्ब ने एक छोर पर बल्लेबाजी की। वह 72 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान पैट कमिंस ने 33 रन बनाए और हैंड्सकॉम्ब के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। वहीं, नाथन लायन 10 रन बनाकर आउट हुए।

भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं, जडेजा और अश्विन को तीन-तीन विकेट मिले। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 100 विकेट पूरे किए और जडेजा ने भी टेस्ट में 250 विकेट पूरे किए। भारत ने पहले दिन की समाप्ति पर संभलकर बल्लेबाजी की और बिना कोई विकेट खोए 21 रन बना लिए।

अश्विन-अक्षर ने बचाई लाज

एक समय भारतीय टीम 139 रन पर सात विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। इसके बाद अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने आठवें विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी कर भारत को मैच में वापस ला दिया। अश्विन 37 रन बनाकर कमिंस का शिकार बने। कमिंस ने उन्हें नई गेंद से आउट किया।

इसके बाद मर्फी की गेंद पर कमिंस ने शानदार कैच लपका और 74 के स्कोर पर अक्षर को पवेलियन भेज दिया। शमी इस मैच में बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर सके और भारतीय पारी 262 रन पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को एक रन की बढ़त मिली है।

नाथन लियोन ने दूसरे दिन किया कमाल

मैच के दूसरे दिन पहले सेशन में नाथन लियोन ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने सबसे पहले लोकेश राहुल (17) और रोहित शर्मा (32) को आउट किया। भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज 53 रन के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद पुजारा अपने 100वें टेस्ट में खाता भी नहीं खोल सके। श्रेयस अय्यर भी चार रन बनाकर लियोन का शिकार बने।

लंच तक लियोन ने भारत को चार झटके दिए थे। अंत में विराट और जडेजा ने पारी को संभाला, लेकिन लंच के बाद जडेजा को भी मर्फी ने 26 रन बनाकर आउट कर दिया। वहीं, कुह्नमैन ने विराट कोहली को अपना पहला शिकार बनाया। कोहली ने 44 रन की पारी खेली। विकेटकीपर भरत छह रन बनाकर आउट हुए।

लियोन ने बनाया रिकॉर्ड

नाथन लायन ने इस पारी में पांच विकेट लिए। वहीं, मर्फी और कुह्नमैन को दो-दो विकेट मिले। कमिंस ने एक विकेट लिया। इस मैच में लियोन ने भारत के खिलाफ अपने 100 विकेट भी पूरे किए और अश्विन के उस खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली, जो अश्विन ने उसी मैच में पहले दिन हासिल किया था। लियोन किसी एक देश के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले तीसरे स्पिन गेंदबाज हैं। उनसे पहले अश्विन और कुंबले ने अपने देश के खिलाफ 100 से ज्यादा विकेट लिए हैं।

 

Previous articleWomen’s T20 World Cup 2023 में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज का दंगल, रोमांचक मुकाबले में मिली जीत
Next articleIND vs AUS Live Score | भारत का स्कोर 50 रन के करीब, पुजारा-कोहली क्रीज पर, रोहित 30 रन बनाकर आउट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here