Ind vs Aus Ahmedabad Test

Ind vs Aus Ahmedabad Test | ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने फिरसे जबरदस्त वापसी की है। मेहमान टीम के 480 रन के जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 571 रन बनाए है। इस मैच में टीम इंडिया की वापसी कराने में विराट कोहली की अहम भूमिका रही है, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक जड़ते हुए 186 रनों की शानदार पारी खेली है।

विराट कोहली की धमाकेदार पारी का नतीजा यह रहा कि, भारत को पहली पारी के बेहतरीन परफोर्मनन्स के दम पर 91 रन की बढ़त मिल गई। मैच में अब सिर्फ एक दिन का खेल बचा है और भारत यहां से जीत की संभावना भी बढ़ गई है।

वैसे भी टीम इंडिया के लिए अहमदाबाद टेस्ट मैच जीतना बेहद जरूरी है। भारतीय टीम अगर यह मैच जीत जाती है तो टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी। अगर मैच ड्रॉ होता है तो ऐसे में भारत को श्रीलंका-न्यूजीलैंड सीरीज के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

अहमदाबाद टेस्ट मैच का नतीजा न निकलने की स्थिति में भारतीय टीम को दुआ करनी होगी कि, न्यूजीलैंड श्रीलंका के खिलाफ कम से कम एक मैच जीत ले या ड्रॉ करा ले।

पिच अब भी बल्लेबाजी के अनुकूल

भारत को अहमदाबाद टेस्ट जीतने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को खेल के पांचवें दिन जल्दी आउट होना होगा। भारत ने इस सीरीज में दो मौकों पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगभग एक सत्र में आउट किया है।

ऐसे में भारतीय फैंस एक बार फिर से इसी उपलब्धि की उम्मीद कर रहे हैं। यह अलग बात है कि दिल्ली, इंदौर और नागपुर की पिचें गेंदबाजों के लिए काफी विपरीत रहीं, जबकि अहमदाबाद में गेंदबाजों को विकेट लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

पांचवें दिन जड्डू-अश्विन को करना होगा कमाल

अहमदाबाद में पांचवें दिन के खेल में पहला घंटा काफी अहम रहने वाला है। भारतीय टीम अगर पहले घंटे में तीन-चार विकेट ले लेती है तो काम आसान हो सकता है। पूरी सीरिज में कंगारू बल्लेबाजों को परेशान करने वाले रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन पर काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के तीन रन बना लिए थे, यानी भारत के खाते में अब भी 88 रन की बढ़त है, जो निर्णायक साबित हो सकती है। भारत अगर ऑस्ट्रेलिया को 150 रन के अंदर समेट पाता है, तो टीम इंडिया की जीत तय मानी होगी।

मैच में भारतीय टीम ने चौथे दिन खेल की शुरुआत तीन विकेट पर 289 रन बनाकर की। हालांकि, भारतीय टीम ने शुरुआती घंटे में ही चौथा विकेट गंवा दिया। जब टॉड मर्फी की गेंद पर रवींद्र जडेजा (28) तूफानी शॉट खेलने के प्रयास में उस्मान ख्वाजा के हाथों लपके गए।

जडेजा के आउट होने के बाद केएस विराट का साथ देने क्रीज पर आए। दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर बल्लेबाजी की और ज्यादा आक्रामक शॉट नहीं लगाए। विराट कोहली ने सुबह के सत्र में एक भी बाउंड्री नहीं लगाई और पहले सत्र में एक विकेट गंवाने के बावजूद भारत ने सिर्फ 73 रन जोड़े थे।

खत्म हुआ कोहली के शतक का इंतजार

हालांकि दूसरे सेशन में भारतीय बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की। अब तक बल्ले से नाकाम रहे केएस भरत ने कैमरून ग्रीन पर लगातार दो छक्के जड़े। हालांकि भरत अपने पहले अर्धशतक से चूक गए और लायन की गेंद पर पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों लपके गए।

भरत ने 44 रन की अपनी पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए और कोहली के साथ 84 रन की साझेदारी की। भरत के आउट होने के कुछ ही देर बाद कोहली ने 241 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

यह कोहली के टेस्ट करियर का 28वां शतक था। वहीं, दूसरे छोर से अक्षर पटेल ने भी कुछ अच्छे शॉट खेले। चायकाल तक भारत ने पांच विकेट पर 472 रन बना लिए थे। तब कोहली 135 और अक्षर पटेल 38 रन बनाकर क्रीज पर थे।

भारत ने चाय के बाद रनों की बौछार की

चाय के बाद विराट कोहली और अक्षर पटेल ने गियर बदला और छक्कों और चौकों की बरसात कर दी. नतीजतन, भारत ने आखिरी सत्र में 99 रन बनाए, जिससे उसे 91 रनों की बढ़त मिली।

जहां अक्षर पटेल ने पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 79 रनों की लाजवाब पारी खेली। जबकि कोहली ने 364 गेंदों में 186 रन बनाए जिसमें 15 चौके शामिल हैं। अक्षर और विराट कोहली के बीच 162 रन की पार्टनरशिप हुई।

पिछले सत्र में भारत ने विराट कोहली, अक्षर पटेल, आर.के. अश्विन और उमेश यादव के विकेट गंवाए। चोटिल होने के कारण श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने नहीं आए, जिससे भारतीय पारी 571 रन के स्कोर पर समाप्त हो गई।

WTC प्वाइंट्स टेबल (2021- 2023)

  • ऑस्ट्रेलिया- 68.52 प्रतिशत अंक, 11 जीत, 3 हार, 4 ड्रॉ
  • भारत- 60.29 प्रतिशत अंक, 10 जीत, 5 हार, 2 ड्रॉ
  • साउथ अफ्रीका-  55.56 प्रतिशत अंक, 8 जीत, 6 हार, 1 ड्रॉ
  • श्रीलंका- 53.33 प्रतिशत अंक, 5 जीत, 4 हार, 1 ड्रॉ
  • इंग्लैंड- 46.97 प्रतिशत अंक, 10 जीत, 8 हार, 4 ड्रॉ
Previous articleWTC Final : श्रीलंका के खिलाफ कीवी की जीत, भारत के लिए क्यों है अहम? जानिये पूरा समीकरण
Next articleIND vs AUS Live Score : अहमदाबाद में दूसरा सत्र शुरू, हेड और लबुशेन क्रीज पर, मैच ड्रॉ होने की संभावना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here