IND vs AUS 3rd Test : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीसरा टेस्ट रोमांचक होने वाला है. वो इसलिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को अब तक चार मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs AUS LIVE) के पहले दो मैचों में हार (IND vs AUS Indore Test) का सामना करना पड़ा है।ऐसे में सीरीज में वापसी करने के लिए मेहमान टीम तीसरे टेस्ट (IND vs AUS Test) में भारत को जरूर टक्कर देना चाहेगी।
गौरतलब है कि तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को अपने शीर्ष क्रम पर ध्यान देना होगा। क्योंकि इस सीरीज के पहले और दूसरे टेस्ट में अब तक भारतीय टीम के गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज दबाव में नजर आए हैं। वहीं, किसी कारण से टीम ऑस्ट्रेलिया टीम से बाहर हुए खिलाड़ियों की जगह अच्छे खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना होगा। अगर मेहमान टीम ऐसा करने में नाकाम रहती है तो उसे तीसरे टेस्ट में भी हार का सामना करना पड़ सकता है।
पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया टीम खेलेगी
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस अपने परिवार के एक सदस्य की तबीयत खराब होने के कारण स्वदेश लौट आए हैं. अब उनकी गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ को तीसरे टेस्ट में कप्तानी की जिम्मेदारी दी जाएगी.
डेविड वॉर्नर भी हुये बाहर
गौरतलब है कि दिल्ली टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर भी चार मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह कोहनी की चोट से उबरने के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं। ऐसे में इंदौर टेस्ट मैच से पहले कंगारू टीम के लिए यह बड़ी मुश्किल बन गई है कि वह किस बल्लेबाज को उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी देने का फैसला करेगी।
कौन घर लौट रहे हैं?
- पैट कमिंस (पारिवारिक चिकित्सा आपात स्थिति)
- डेविड वॉर्नर (कोहनी की चोट)
- एश्टन अगर (टीम से बाहर)
- जोश हेज़लवुड (अकिलिस चोट)
- टॉड मर्फी (साइड स्ट्रेन)
- मिचेल स्वेपसन (पहले से ही ऑस्ट्रेलिया में)
- लांस मॉरिस
- मैथ्यू रेनशॉ