IND v AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अश्विन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज

0
25
Bowler Ravi Ashwin

IND v AUS: भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज रवि अश्विन (Bowler Ravi Ashwin) ने टेस्ट क्रिकेट में एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में एलेक्स कैरी का विकेट लेने के बाद वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।

अश्विन ने यह कारनामा सिर्फ 89 मैचों में किया है। तो उनसे आगे श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने महज 80 मैचों में यह कारनामा किया था। वह अश्विन से आगे भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं, जो अब 619 टेस्ट विकेट के साथ केवल अनिल कुंबले हैं।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट मैच में अश्विन ने तीन विकेट लेकर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों पर समेटने में मदद की थी. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने भी शानदार वापसी की और पांच विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में बेहाल

आपको बता दें कि मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और यह फैसला उनके लिए बिल्कुल गलत साबित हुआ। भारत की शानदार गेंदबाजी के सामने पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 63.5 ओवर में महज 177 रन पर सिमट गई।

India vs Australia, 1st Test Day One Highlights : जडेजा की फिरकी के बाद रोहित का बल्ले से कमाल, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ी 

ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज मारनस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। इसके साथ ही पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने 37, पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 31 और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 36 रनों का योगदान दिया. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के सात खिलाड़ी दहाई अंक में भी नहीं पहुंच सके।

गेंदबाजी में भारत का कमाल का प्रदर्शन

बता दें कि घुटने की चोट से वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की और कुल पांच विकेट लिए। इससे पहले मोहम्मद सिराज ने तीन ओवर के अंदर डेविड वॉर्नर को उस्मान ख्वाजा और मोहम्मद शमी का विकेट चटकाकर टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दी।

More Xplore

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here